profilePicture

गढ़हारा में इलेक्ट्रिक इंजन शेड की स्वीकृति

नवनिर्मित डीजल लोकोमोटिव शेड के पास ही बनेगा इलेक्ट्रिक इंजन शेडप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2018 4:21 AM

नवनिर्मित डीजल लोकोमोटिव शेड के पास ही बनेगा इलेक्ट्रिक इंजन शेड

इस परियोजना की लागत करीब 125 करोड़ रुपये की है
गढ़हारा : गढ़हारा रेलवे यार्ड में वर्षों से पड़ी वीरान पड़ी भूमि में एक और नयी परियोजना की स्वीकृति मिलने से क्षेत्र के लोगों में रोजगार सृजन के अवसर मिलने की संभावना को लेकर प्रसन्नता देखी जा रही है. जबकि रेलवे बोर्ड नयी दिल्ली द्वारा गढ़हारा यार्ड में 125 हाइ हॉर्स पावर अमेरिकी टेक्नोलॉजी मॉडल करीब 250 करोड़ की लागत से नवनिर्मित डीजल लोकोमोटिव शेड (गढ़हारा यार्ड) के पास ही इलेक्ट्रिक इंजन शेड निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है. इसके निर्माण की औपचारिक प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गयी है. इस परियोजना की लागत करीब 125 करोड़ रुपये की है. इलेक्ट्रिक इंजन के तकनीकि एवं रखरखाव कार्य गढ़हारा यार्ड में की जायेगी.
उक्त शेड के शुरुआत होने उपरांत 125 से 150 इलेक्ट्रिक इंजन मेंटेनेंस वर्क प्रतिमाह होने की उम्मीद है. बीते दिनों विभागीय कार्यकम व स्थल निरीक्षण के दौरान पहुंचे नवनिर्मित डीजल लोकोमोटिव शेड नयी दिल्ली रेलवे बोर्ड टीम के(इलेक्ट्रिक) सदस्य विनोद कुमार ने बताया कि डीजल लोकोमोटिव शेड के पास ही खाली पड़ी भूमि पर ही इलेक्ट्रिक इंजन मेंटेनेंस यार्ड शेड का निर्माण कार्य कराया जायेगा. श्री कुमार ने बताया कि आने वाले समय में नवनिर्मित डीजल लोको शेड को इलेक्ट्रिक इंजन शेड में तब्दील भी किया जा सकता है. इस परियोजना से रेलवे इलेक्ट्रिक शेड के निर्माण के बाद करीब एक हजार रेलकर्मियों के नियुक्ति की संभावना है. साथ ही इस परियोजना के प्रारंभ होने से स्थानीय क्षेत्र के युवाओं को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की प्रबल संभावना है. मालूम हो कि नवनिर्मित डीजल लोकोमोटिव शेड का निर्माण कार्य रेल विकास निगम लिमिटेड को सौंपा गया है. इसकी आधारशीला 10 मई 2014 को तत्कालीन रेल महाप्रबंधक हाजीपुर मधुरेश कुमार ने रखी थी.

Next Article

Exit mobile version