परेशानी. ठंड से ठिठुर रहे जरूरमंद , आस में िदसंबर साफ व जनवरी भी बीत गया हाफ
Advertisement
निगम की निविदाओं में उलझा गरीबों का कंबल
परेशानी. ठंड से ठिठुर रहे जरूरमंद , आस में िदसंबर साफ व जनवरी भी बीत गया हाफ पार्षदों ने डीएम व नगर आयुक्त को सौंपा स्मारपत्र महापौर पर लगाया कंबल क्रय करने में शिथिलता का आरोप बेगूसराय : ठंड व शीतलहर चरम पर है. गरीब से लेकर अमीर तक सभी ठंड से कांप रहे हैं. […]
पार्षदों ने डीएम व नगर आयुक्त को सौंपा स्मारपत्र
महापौर पर लगाया कंबल क्रय करने में शिथिलता का आरोप
बेगूसराय : ठंड व शीतलहर चरम पर है. गरीब से लेकर अमीर तक सभी ठंड से कांप रहे हैं. इस ठंड में कांपते हुए गरीबों की जिंदगी कट रही है. ऐसे में निगम द्वारा ठंड से बचाव के लिए मिलनेवाला कंबल अभी प्रक्रियाओं में ही उलझा हुआ है. निगम ने गरीबों के बीच कंबल बांटने के लिए 40 लाख का बजट बनाया. निगम के अंदर कुल 45 वार्ड हैं. एक वार्ड में 500 कंबल बांटने का निर्णय लिया गया था, पर अब तक केवल निविदाएं निकलतीं और रद्द होती रहीं. दिसंबर समाप्त हो गया और अब जनवरी भी आधा बीत चुका है, पर गरीबों को कंबल कब मिलेगा इसका कोई अता-पता नहीं है. इसको लेकर अब विरोध के स्वर मुखर होने लगे हैं.
कई संगठनों ने निगम के रवैये के प्रति नाराजगी व्यक्त की है. अब तो कुछ पार्षदों ने भी विरोध के स्वर बुलंद करने लगे हैं. शोभा देवी, प्रियंका कुमारी, रिंकी कुमारी, गौरी देवी, परमानंद सिंह, बबन सिंह, रेखा देवी समेत कई पार्षदों ने डीएम एवं नगर आयुक्त को स्मार पत्र सौंपा है और महापौर पर कंबल क्रय में शिथिलता बरतने का आरोप लगाते हुए इस दिशा में सकारात्मक पहल करने की मांग की है. पार्षदों ने निगम की कार्यप्रणाली में सुधार लाने की नसीहत देते हुए चेतावनी भी दी है कि निगम इस मामले में गंभीर कदम नहीं उठाता है तो बड़े आंदोलन का आगाज होगा.
निविदाओं में उलझा कंबल क्रय का मामला :नगर निगम में गरीब लोगों को ठंड से राहत प्रदान करने के लिए बोर्ड की बैठक में कंबल क्रय करने का निर्णय लिया गया था. इस निर्णय को उचित मानते हुए निगम ने कंबल क्रय करने को लेकर निविदा भी निकाला. बताया जाता है कि इसके आलोक में तीन निविदाएं प्राप्त हुईं. निगम में जो भी निविदाएं प्राप्त हुईं उसे 22 दिसंबर, 17 को खोलकर निर्णय लिया जाना था. उक्त तिथि को कंबल का सेंपल भी जांच के लिए लिया गया. इसमें एक निविदादाता के कंबल के नमूने को रद्द कर दिया गया. इसके बाद कंबल क्रय का मामला ठंडे बस्ते में चला गया. अगर निविदा रद्द की गयी तो अविलंब दूसरी निविदा निकालने की तैयारी निगम को करनी चाहिए थी, लेकिन 22 दिसंबर को तकनीकी निविदा पर निर्णय लिये जाने के बदले आठ जनवरी को निर्णय लिया गया. इसमें एक निविदादाता को अर्नेस्ट मनी का उचित ढंग से जमा नहीं होने के कारण निविदा को रद्द कर दिया गया. बताया जा रहा है कि कंबल के लिए पुन: निविदा की प्रक्रिया पूरी की गयी है.
आखिर प्रक्रिया में विलंब क्यों? :बेगूसराय नगर निगम द्वारा कंबल वितरण की प्रक्रिया प्रत्येक वर्ष विलंब से क्यों शुरू की जाती है. यह लोगों को समझ में नहीं आ रहा है. यह निश्चित है कि दिसंबर से लेकर जनवरी तक शीतलहर का सबसे अधिक प्रकोप रहता है. अगर पूर्व से ही इस प्रक्रिया में निगम द्वारा सकारात्मक पहल की जाती तो न लोगों को सरकारी कंबल के लिए इंतजार करना पड़ता और न ही बेगूसराय नगर निगम को पार्षदों एवं आम जनता का कोपभाजन बनना पड़ता.
प्रत्येक वार्ड में बांटे जाते हैं पांच-पांच सौ कंबल :बेगूसराय नगर निगम का कंबल क्रय के लिए इस बार 40 लाख रुपये का बजट है. इसमें से निगम के कुल 45 वार्डों में प्रत्येक वार्ड में पांच-पांच सौ कंबल का वितरण करना है. दिसंबर महीना बीत चुका है. अब जनवरी भी आधा समाप्त हो चुका है. ऐसे में क्षेत्र की जनता पार्षदों से सवाल कर रही है कि आखिर सरकारी कंबल कब मिलेगा?
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement