नहीं रुक रही आपराधिक घटनाएं

बेगूसराय : जिले में आपराधिक घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रहा है. जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हमेशा लोगों की जान दहशत में बनी रहती है.नये वर्ष के मात्र 17 दिनों में अब तक लगभग एक दर्जन से अधिक आपराधिक घटनाओं को अपराधियों के द्वारा न सिर्फ अंजाम दिया गया है वरन कई लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2018 4:09 AM

बेगूसराय : जिले में आपराधिक घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रहा है. जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हमेशा लोगों की जान दहशत में बनी रहती है.नये वर्ष के मात्र 17 दिनों में अब तक लगभग एक दर्जन से अधिक आपराधिक घटनाओं को अपराधियों के द्वारा न सिर्फ अंजाम दिया गया है वरन कई लोगों की जान भी ले ली गयी है. लगातार बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं से जिला पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं.

31 दिसंबर 2017 की रात्रि में हथियार से लैस अपराधियों ने वीरपुर थाना क्षेत्र के भवानंदपुर पंचायत निवासी 30 वर्षीय कोचिंग संचालिका 30 वर्षीय विद्या कुमार की हत्या कर दी थी. एक जनवरी को लोगों ने इस घटना को लेकर काफी विरोध भी जताया था.
दो जनवरी को बछवाड़ा थाना क्षेत्र के दाददुपुर पंचायत में दो गुटों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. जिसमें नूनू यादव एवं राम लक्ष्मण यादव गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गये थे.
: 3 जनवरी को बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के वार्ड चार में अपराधियों ने तमाम कानून व्यवस्था को धत्ता बताते हुए निगम पार्षद प्रियंका देवी के पति राहुल कुमार को गोली मारकर जख्मी कर दिया था.
9 जनवरी को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इनियार में बेखौफ अपराधियों ने किसान पप्पू सिंह को गोली मार कर घायल कर दिया. इस घटना की पुलिस जांच ही कर रही थी कि अपराधियों ने उसी दिन मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ही बड़ी ऐघु में पंडित टोला निवासी गोपाल कुमार की हत्या कर शव को फेंक दिया गया. इसी दिन रात्रि में नगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर में अपराधियों ने नवीन झा को गोली मारकर जख्मी कर दिया.
14 जनवरी को साहेबपुरकमाल स्टेशन के सब्दलपुर में हथियार से लैस अपराधियों ने किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए हवाई फायरिंग की. इस घटना को लेकर कई दिनों तक इलाके में दहशत का माहौल बना रहा.

Next Article

Exit mobile version