व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, जाम

इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलाता था संजय बखरी (बेगूसराय)/खगड़िया : शनिवार को दिनदहाड़े बखरी-खगड़िया पथ पर सांखू आरा मिल के पास परिहारा निवासी स्व शंभु पोद्दार के पुत्र संजय पोद्दार (45) की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना का कारण पुरानी रंजिश बतायी जा रही है. मृत व्यक्ति बखरी प्रखंड के उप प्रमुख अमित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2018 5:56 AM

इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलाता था संजय

बखरी (बेगूसराय)/खगड़िया : शनिवार को दिनदहाड़े बखरी-खगड़िया पथ पर सांखू आरा मिल के पास परिहारा निवासी स्व शंभु पोद्दार के पुत्र संजय पोद्दार (45) की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना का कारण पुरानी रंजिश बतायी जा रही है. मृत व्यक्ति बखरी प्रखंड के उप प्रमुख अमित कुमार देव के चाचा हैं. बताया जा रहा है कि संजय बाइक से बेला स्थित अपनी दुकान जा रहा था.
इसी दौरान बेगूसराय-खगड़िया सीमा स्थित सांखू गांव के पास पूर्व से घात लगाये दो बाइकों पर छह की संख्या में अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.
गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल की ओर दौड़ी. भीड़ को देखते ही सभी बदमाश फरार हो गये. संजय की बेला में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान है. जहां से वह रोज घर आता जाता था. रोज की तरह सुबह भी वह बेला जा रहा था.
व्यवसायी की गोली…
पुलिस ने घटनास्थल से कई खोखे व जिंदा कारतूस बरामद किये हैं. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बखरी-खगड़िया पथ को दोपहर एक बजे तक जाम कर दिया. ग्रामीणों ने अपराधियों की गिरफ्तारी तथा परिहारा ओपी अध्यक्ष को मुअत्तल की मांग पर अड़े हुए थे. एसडीओ सुधीर कुमार, डीएसपी सोनू कुमार, इंस्पेक्टर शरत कुमार, बीडीओ राजेश कुमार राजन, सीओ बिक्रम भास्कर झा, बीएओ ओमप्रकाश यादव, गढ़पुरा थाना प्रभारी रुबीकांत कच्छप, नावकोठी थाना प्रभारी शशि कुमार, गंगौर ओपी प्रभारी गजेंद्र कुमार राम लोगों को समझाने में लगे रहे.
इस बीच परिहारा ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार तथा बखरी बीडीओ को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों का आरोप है कि परिहारा ओपी अध्यक्ष की अपराधियों से सांठ-गांठ है. घटना के तुरंत बाद घटनास्थल पर पहुंचे ओपी अध्यक्ष ने अपराधियों के बचाव के लिए घटनास्थल पर गिरे जिंदा कारतूस लेकर चंपत हो गये.

Next Article

Exit mobile version