हत्याकांड के आरोपित दो किशोर रिहा

बेगूसराय (कोर्ट) : मटिहानी थाना कांड संख्या 11/16 में हत्याकांड के आरोपित किशोर दोनों भाई को साक्ष्य के अभाव मे जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के प्रधान मजिस्ट्रेट रघुवीर प्रसाद बेंच के सदस्य मोती लाल आनंद और संगीता कुमारी ने संयुक्त निर्णय से रिहा कर दिया है.बताया जाता है कि नयागांव मटिहानी के सूचक अर्जुन साह के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2018 4:30 AM
बेगूसराय (कोर्ट) : मटिहानी थाना कांड संख्या 11/16 में हत्याकांड के आरोपित किशोर दोनों भाई को साक्ष्य के अभाव मे जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के प्रधान मजिस्ट्रेट रघुवीर प्रसाद बेंच के सदस्य मोती लाल आनंद और संगीता कुमारी ने संयुक्त निर्णय से रिहा कर दिया है.बताया जाता है कि नयागांव मटिहानी के सूचक अर्जुन साह के पुत्र संतोष कुमार को मारपीट कर मटिहानी हाईस्कूल ले गया और 18 जनवरी 2016 की रात उसकी हत्या कर लाश को बसबिट्टी मे छिपा दिया. अभियोजन की ओर से अनुमंडल अभियोजन पदाधिकारी अजय कुमार गुप्ता ने पांच साक्षियों की गवाही करायी. लेकिन संदेह से परे साबित करने में असफल रहे. बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता कुमारी संयुक्ता मिश्रा ने बहस की.

Next Article

Exit mobile version