शाम्हो में किसान की गोली मारकर हत्या, सड़क जाम

बेगूसराय : शाम्हो थाने के कुरहा बहियार में गुरुवार को हथियारबंद अपराधियों ने पर्चाधारी किसान बनारसी पासवान (55 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद अपराधी बहियार की ओर भाग निकले. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव के साथ सूर्यगढ़ा बाजार स्थित मुख्य सड़क को देर रात तक जाम कर दिया. जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2018 5:59 AM

बेगूसराय : शाम्हो थाने के कुरहा बहियार में गुरुवार को हथियारबंद अपराधियों ने पर्चाधारी किसान बनारसी पासवान (55 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद अपराधी बहियार की ओर भाग निकले. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव के साथ सूर्यगढ़ा बाजार स्थित मुख्य सड़क को देर रात तक जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार बनारसी पासवान मवेशी का चारा लाने

शाम्हो में किसान…
के लिए बहियार स्थित खेत पर गये थे. वहीं पर अचानक पहुंचे अपराधियों ने उन पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. गोली लगने के बाद घटनास्थल पर ही किसान ने दम तोड़ दिया. फायरिंग की आवाज सुनकर घटनास्थल पर आसपास के लोग पहुंच गये. सूचना मिलने पर शाम्हो और सूर्यगढ़ा थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. अपराधियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस छापेमारी शुरू कर दी है. परिजनों के चीत्कार से पूरा वातावरण गमगीन हो गया.
बताया जाता है कि अलग-अलग लोगों के नाम 105 बीघे जमीन का पर्चा काटा गया है, लेकिन अधिकांश जमीन पर आज भी दबंगों का ही कब्जा है. दहशत के कारण लोग अपनी जमीन पर नहीं जा पाते हैं. एक वर्ष पूर्व भी इसी जगह पर एक किसान की अपराधियों ने हत्या कर दी थी. पुलिस प्रशासन के निर्देश पर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version