महिला का शव मिलते ही क्षेत्र में फैली सनसनी

लाश होने की सूचना पर उमड़ी लोगों की भीड़ नावकोठी : थाना क्षेत्र के बूढ़ी गंडक नदी के इस्फा पुल के पास एक पानी में लाश देखते ही सनसनी फैल गयी. लोगों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ गयी . लाश की सूचना मिलते ही नावकोठी थाना अध्यक्ष शशि कुमार दलबल के साथ इस्फा पुल पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2018 8:42 AM
लाश होने की सूचना पर उमड़ी लोगों की भीड़
नावकोठी : थाना क्षेत्र के बूढ़ी गंडक नदी के इस्फा पुल के पास एक पानी में लाश देखते ही सनसनी फैल गयी.
लोगों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ गयी . लाश की सूचना मिलते ही नावकोठी थाना अध्यक्ष शशि कुमार दलबल के साथ इस्फा पुल पर पहुंच कर मछुआरे की मदद से लाश को बाहर निकाला गया. जीर्ण- शीर्ण अवस्था में लाश की शिनाख्त शेखपुरा गांव के 80 वर्षीय सुघारी तांती के रूप में की गयी.
इस संदर्भ में ग्रामीणों ने बताया कि 1 जनवरी को उनकी स्वाभाविक मृत्यु हुई थी. चूंकि मृतक कबीर पंथ से जुड़े हुए थे इसलिए उनके लाश को जलाने के बजाय लाश को नदी में डुबा दिया जाता है. ठीक उनके लाश को भी बोड़े मे बांधकर डुबा दिया गया था. थानाध्यक्ष शशि कुमार कुमार ने पुन: उक्त लाश को पानी में विसर्जित कर दिया गया. हालांकि इस घटना को लेकर पूरे दिन क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा.

Next Article

Exit mobile version