महंत की हत्या कर मंदिर से तीन अष्टधातु की मूर्ति की चोरी

बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय जिले के नया गांव थानांतर्गत भागोफुआ गांव स्थित राम—जानकी ठाकुरबाडी के महंत की हत्या कर कल रात भगवान राम, जानकी और लक्ष्मण की अष्टधातु की मूर्ति चोरी कर ली. नया गांव थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मृतक का नाम महेन्द्र दास उर्फ मुसो :70: है. उन्होंने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2018 4:41 PM

बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय जिले के नया गांव थानांतर्गत भागोफुआ गांव स्थित राम—जानकी ठाकुरबाडी के महंत की हत्या कर कल रात भगवान राम, जानकी और लक्ष्मण की अष्टधातु की मूर्ति चोरी कर ली. नया गांव थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मृतक का नाम महेन्द्र दास उर्फ मुसो :70: है. उन्होंने बताया कि बीती रात इन मूर्तियों की चोरी के क्रम में महंत के जागने पर अपराधियों ने उनकी लकडी के एक मुगदर :मुगरी: से पीट—पीट कर हत्या कर दी.

मुकेश ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया है और पुलिस द्वारा अपराधियों के बारे में पता लगाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-
कुछ ही दूरी पर मौजूद थी पुलिस पेट्रोलिंग टीम , महिला को मारी गोली….उसके बाद

Next Article

Exit mobile version