सीसीटीवी कैमरे को तोड़ा, मचाया तांडव
दुस्साहस. यूको बैंक मुजफ्फरा बाजार शाखा में डकैतों का धावा ग्रामीणों के विरोध के कारण राशि लूटने में विफल रहे अपराधी वीरपुर : यूको बैंक मुजफ्फरा बाजार शाखा में अपराधियों ने जिस तरह दिन के लगभग 12.45 बजे सुरक्षा-व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए घटना को अंजाम दिया. यह पुलिस प्रशासन के लिए खुली चुनौती है. […]
दुस्साहस. यूको बैंक मुजफ्फरा बाजार शाखा में डकैतों का धावा
ग्रामीणों के विरोध के कारण राशि लूटने में विफल रहे अपराधी
वीरपुर : यूको बैंक मुजफ्फरा बाजार शाखा में अपराधियों ने जिस तरह दिन के लगभग 12.45 बजे सुरक्षा-व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए घटना को अंजाम दिया. यह पुलिस प्रशासन के लिए खुली चुनौती है. हालांकि अपराधी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाये. गोलियों की आवाज सुन जब ग्रामीण और दुकानदार स्थिति को भांप कर जब बाहर खड़े अपराधियों पर ईंट-पत्थर बरसाने लगे तो सभी अपराधी नौला-संजात की तरफ भाग खड़े हुए. अपराधी फिल्मी स्टाइल में बैंक में घुसे और पहले सीसीटीवी कैमरे को फोड़ते हुए उसका हार्ड डिस्क खोल लिया. प्रत्यक्षदर्शियों एवं सूत्रों के अनुसार लगभग 12.45 बजे आम दिनों की तरह बैंक में काम हो रहा था.
तीन मोटरसाइकिलों पर अपराधी वहां आ धमके. सभी अपराधी मुंह ढके हुए हथियार से लैस थे. तीन अपराधी मोटरसाइकिल स्टार्ट किये सवार ही रहे. दो अपराधी सड़क पर ग्रामीणों को धमकाने लगे एवं चार की संख्या में अपराधी बैंक परिसर में प्रवेश करते ही गोली चलायी. गोली दीवार एवं एक कर्मी के जांघ में लगी. शाखा प्रबंधक स्थिति भांप कर चैंबर छोड़ कर ग्राहक की भीड़ में मिल गये. तब अपराधियों ने ग्राहक एवं मैनेजर को चापाकल की तरफ गैलरी में बंद कर दिया. एवं लॉकर की चाबी लेकर लॉकर खोलने का प्रयास कर ही रही थे कि ग्रामीणों एवं दुकानदारों द्वारा हल्ला एवं रोड़ेबाजी करते अपने को घिरता देख अपराधी हड़बड़ में भागे .
पुलिस त्वरित कार्रवाई करती तो पकड़े जा सकते थे अपराधी :नौ की संख्या में हथियार से लैस अपराधियों ने जिस तरह से लगभग 15 मिनट तक बैंक के अंदर तांडव मचाया और गोलीबारी की. अगर पुलिस की टीम त्वरित कार्रवाई की होती तो अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आ सकते थे. इस पूरे घटनाक्रम में ग्रामीणों के साहस और विरोध की चर्चा जोरों पर हो रही है. अगर ग्रामीणों के द्वारा अपराधियों का विरोध नहीं किया जाता तो यूको बैंक की उक्त शाखा से अपराधियों की टीम बड़ी रकम को लुटने में कामयाब हो जाते.
पूरे इलाके में है दहशत का माहौल :इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. इलाके में पुलिस गश्त तेज कर दी गयी है. ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटना के बाद भी अगर पुलिस प्रशासन अपराधियों पर नकेल कसने में विफल साबित होती है तो लोगों का जीना मुश्किल हो जायेगा. वर्ष 2018 का यह जनवरी माह अपराध वाला माह साबित हुआ है. दो दर्जन से अधिक आपराधिक घटनाओं को अपराधियों ने अंजाम देकर दर्जनों लोगों को मौत की नींद सुला चुके हैं.