बंधन बैंक के कर्मी से 72 हजार की लूट, दो गिरफ्तार

साहेबपुरकमाल : सनहा उत्तर पंचायत के मुशेचक गांव में अपराधियों ने बुधवार को दिनदहाड़े हथियार का भय दिखाकर बंधन बैंक के कर्मी से 72 हजार रुपये से भरे थैला लूट कर फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2018 5:51 AM

साहेबपुरकमाल : सनहा उत्तर पंचायत के मुशेचक गांव में अपराधियों ने बुधवार को दिनदहाड़े हथियार का भय दिखाकर बंधन बैंक के कर्मी से 72 हजार रुपये से भरे थैला लूट कर फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी.

थानाध्यक्ष के अनुसार बलिया बंधक बैंक के कर्मी खगडि़या चौथम निवासी भूषण शर्मा बुधवार को मुशेचक गांव में बंधन बैंक के ग्राहक के साथ बैठक कर सदस्यों से किस्त की राशि वसूली कर 72 हजार रुपया एक बैग में रखकर बलिया जाने वाला था तभी पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर रुपये से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गये. हालांकि पीड़ित बैंक कर्मी द्वारा दिये आवेदन पर थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों नामजद आरोपित नीतीश कुमार एवं एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.

ठेकेदार से डेढ़ लाख की छिनतई :बेगूसराय. नगर थाना क्षेत्र के काली स्थान रोड में बुधवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने ठेकेदार से डेढ़ लाख रुपये की छिनतई कर ली. पीड़ित ठेकेदार पोखड़िया निवासी चंदकिशोर सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है. बताया जा रहा है कि ठेकेदार एसबीआइ मेन ब्रांच से डेढ़ लाख रुपये की निकासी कर वापस घर लौट रहे थे, तभी एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने काली स्थान चौक के पास रुपये की छिनतई कर फरार हो गये.
इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. ज्ञात हो कि इन दिनों शहर में झपटामार गिरोह सक्रिय है. उक्त गिरोह के सदस्य अब तक कई बैंक ग्राहकों को निशाना बना चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version