बेगूसराय के RJD MLA उपेंद्र पासवान पर जानलेवा हमले के बाद राजनीति तेज, तेजस्वी ने दिया बड़ा बयान

पटना : बिहार के बेगूसराय जिले के बखरी से राजद विधायक उपेंद्र पासवान पर अपराधियों ने जानलेवा हमला किया. देर शाम हुई इस घटना में विधायक बाल बाल बच गये. उन्होंने मीडिया को फोन पर बताया कि वह अपने दरवाजे पर बैठे हुए थे, उसी दौरान तेजी में एक बाइक आयी और उस पर सवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2018 8:57 PM

पटना : बिहार के बेगूसराय जिले के बखरी से राजद विधायक उपेंद्र पासवान पर अपराधियों ने जानलेवा हमला किया. देर शाम हुई इस घटना में विधायक बाल बाल बच गये. उन्होंने मीडिया को फोन पर बताया कि वह अपने दरवाजे पर बैठे हुए थे, उसी दौरान तेजी में एक बाइक आयी और उस पर सवार अपराधियों ने ताबड़ तोड़ गोलीबारी की. उन्होंने कहा कि मेरे पास बैठे हुए मेरे शिक्षक साथी को पेट में गोली लग गयी, जिसका इलाज चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक कुछ अपराधियों ने विधायक के घर पर गोलियां चलाई है. हालांकि इस हमले में राजद विधायक बाल बाल बच गये. गोलीबारी में कुम्हारसो विद्यालय के प्रधानाध्यापक के घायल होने की सूचना है. उपेंद्र पासवान बखरी से राजद के विधायक हैं. पुलिस इस घटना पर कुछ भी नहीं बोल रही है. घटना को अंजाम देकर अपराधी भागने में सफल हो गये. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

घटना के बाद विधायक ने इसकी जानकारी पुलिस को दी है, पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं हमले की खबर मिलने के बाद राजनीति शुरू हो गयी है. राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि दिन-दहाड़े जनादेश का बलात्कार और डकैती से नीतीश जी पेट नहीं भरा जो अब हमारे विधायकों को मरवाने पर आमादा है. अभी बखरी से हमारे विधायक उपेंद्र पासवान पर इस चोर सरकार के पाले हुए गुंडों ने खुलेआम ताबड़तोड़ गोलियां चला कर जानलेवा हमला किया है.

इस घटना में दो ग्रामीणों को गोली लगी है, जिसमें एक शिक्षक हैं. तेजस्वी ने कहा कि यह दुखद घटना है. देख सकते हैं कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर का क्या हाल है. टारगेट उपेंद्र पासवान थे लेकिन बगल में बैठक शिक्षक को गोली लगी. न्याय यात्रा के खिलाफ साइकॉलिजल दबाव बनाने की कोशिश. तेजस्वी ने कहा कि आम आदमी हो या खास सबकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है.

वहीं इस मामले पर बोलते हुए सांसद पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में अपराधी, दलाल, नेता और माफिया ही सुरक्षित हैं. वहीं केसी त्यागी ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दोनों दल राजनीति से ऊपर उठकर प्रशासन की मदद करें और उसका पता लगायें, जिसने इस घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने कहा कि यदि विधायक को किसी जदयू के नेता पर भी शक है, तो उसका नाम लें और पार्टी के साथ कानून उस पर कार्रवाई करेगा.

तेजस्वी ने घटना के बाद लगातार ट्वीट किया और कहा कि अभी हमारे विधायक उपेंद्र पासवान जी पर गोलियों की बौछार की गयी. उपेंद्र जी को गोली नहीं लगी लेकिन उनके साथ बैठे हुए दो साथियों के पेट और पैर पर गोलियां लगी. हमलावर फिल्मी अन्दाज में हवा मेंफायरिंग करते हुएबाइक पर भाग गये. नीतीश कुमार ऐसे हादसों पर मौनी बाबा बन जाते है.

तेजस्वी ने कहा कि मैं देशवासियों को बताना चाहूंगा की विगत जुलाई में जनादेश का कत्ल करने के बाद से हमारे चौथे विधायक पर जानलेवा धमकी के बाद हमला हुआ है. नीतीश कुमार चोरी की कुर्सी बचाने के चक्कर में काला लबादा ओढ़कर कुर्सी से चिपक गये हैं.

तेजस्वी ने कहा है कि जैसा राजा वैसा प्रशासनिक तंत्र. जनादेश की डकैती के बाद पूरा प्रशासनिक अमला सचमुच डकैतों सा व्यवहार पर उतर आया है. कानून व्यवस्था पर मीडिया की एडिटिंग कर स्थिति में सुधार नहीं आएगा. अगर चुनावी राजनीति में अब भी आस्था बची हो तो कर लें दो दो हाथ! गोलियाँ चला कितनों को मरवा पाइएगा?

यह भी पढ़ें-
बिहार में 5 लाख बेरोजगारों को ट्रेंड करेगी सरकार : सुशील मोदी

Next Article

Exit mobile version