गोली चलानेवाले तीन गिरफ्तार

ठेकेदार ने बदला लेने के लिए विधायक पर चलायी थी गोली बेगूसराय : बखरी विधानसभा क्षेत्र के आरजेडी विधायक उपेंद्र पासवान के आवास पर शुक्रवार की देर शाम हुई गोलीबारी के मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एसपी आदित्य कुमार ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि गोलीबारी में संलिप्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2018 3:26 AM

ठेकेदार ने बदला लेने के लिए विधायक पर चलायी थी गोली

बेगूसराय : बखरी विधानसभा क्षेत्र के आरजेडी विधायक उपेंद्र पासवान के आवास पर शुक्रवार की देर शाम हुई गोलीबारी के मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एसपी आदित्य कुमार ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि गोलीबारी में संलिप्त तीन बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि पूछताछ में खुलासा हुआ है कि सूरज चौधरी तथा उसके साथियों द्वारा तीन दिनों पूर्व गढ़पुरा रेलवे स्टैंड के पास दुकानदारों से मारपीट की गयी थी.
भयभीत दुकानदारों ने दो दिनों तक दुकानें भी बंद रखीं. स्थानीय दुकानदारों ने विधायक उपेंद्र पासवान से हस्तक्षेप करने की मांग की थी. विधायक ने गढ़पुरा रेलवे स्टैंड के ठेकेदार संतोष कुमार को बुला कर पेटी ठेकेदार सूरज चौधरी को हटाने के लिए कहा था. संतोष ने हटाने के लिए सहमति भी दी. पेटी ठेकेदारी छीने जाने के प्रतिशोध में कुख्यात अभय चौधरी ने साजिश रची. फिर सूरज व राजू ने इस घटना को अंजाम दिया था.
सीएम व डीजीपी से लगायी गुहार : विधायक ने पत्र के माध्यम से शनिवार को मुख्यमंत्री एवं डीजीपी को अपने ऊपर जानलेवा हमले को लेकर जान-माल की सुरक्षा-व्यवस्था मुहैया कराये जाने की मांग की है. पत्र में बताया गया है कि मेरे ऊपर दो फरवरी की देर शाम जो जानलेवा हमला हुआ है इससे पूर्व भी मेरे ऊपर जानलेवा हमला किया जा चुका है.
जिस कारण मैं काफी दहशत में हूं. क्षेत्र में भी भ्रमण के दौरान दहशत का माहौल व्याप्त रहता है जिसको लेकर अतिरिक्त सुरक्षा व स्कॉट मुहैया कराया जाये है.
रात भर चली छापेमारी : घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ सोनू कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम बना कर रात भर छापेमारी की गयी. इस दौरान समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाने के मुर्राहा निवासी कुख्यात अभय चौधरी, पुत्र सूरज चौधरी तथा उसके मसेरे भाई बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना के छोटी एघु निवासी स्व अमोद सिंह के पुत्र राजू सिंह को गिरफ्तार किया गया. ये तीनों गढ़पुरा रेलवे स्टैंड में काम करते थे. इनके घर से घटना में प्रयुक्त एचएफ डिलक्स बाइक व दो देशी कट्टा, एक खोखा एवं एक मोबाइल बरामद किया गया.

Next Article

Exit mobile version