RJD MLA के घर गोलीबारी मामला : पुलिस के खुलासे पर विधायक ने खड़े किये सवाल

बेगूसराय : बिहारमें बेगूसरायके बखरी विधानसभा क्षेत्रसे राजद विधायक उपेंद्रपासवान के आवास पर शुक्रवार की देर शाम फायरिंग मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरी ओर विधायक ने पुलिस पर सवाल खड़े किये हैं. राजद विधायकउपेंद्रपासवान के अनुसार पुलिस सीएम नीतीश की सरकार के दबाव में मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2018 12:54 PM

बेगूसराय : बिहारमें बेगूसरायके बखरी विधानसभा क्षेत्रसे राजद विधायक उपेंद्रपासवान के आवास पर शुक्रवार की देर शाम फायरिंग मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरी ओर विधायक ने पुलिस पर सवाल खड़े किये हैं. राजद विधायकउपेंद्रपासवान के अनुसार पुलिस सीएम नीतीश की सरकार के दबाव में मामले को हल्‍का कर रही है.

वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस मामले में सूरज एवं राजू को गिरफ्तार किया हैं, जो गढ़पुरा बस स्टैंड में ठेकेदार थे. बीते कुछ दिनों पहले स्थानीय व्‍यवसायियों ने उनके खिलाफ मारपीट की शिकायत विधायक से की थी. घटना के बाद विधायक ने दोनों को काम से हटवा दिया था. इससे वे विधायक से खफा थे. पुलिस के अनुसार इसी कारण दोनों ने विधायक के घर पर दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की. पुलिस ने उनके पास से दो देसी पिस्‍टल, चार कारतूस व एक खोखा भी बरामद किया.

वहीं विधायक उपेंद्र पासवान ने कहा कि यह दहशत फैलानेकेलिए नहीं हत्‍या की साजिश थी. दहशत फैलाने के लिए कोई निशाना साधकर गोली नहीं चलाता.उन्होंने कहा कि उनपर निशाना लगाकर गोली चलायी गयी थी, जो पास बैठे ए‍क शिक्षक को जा लगी. विधायक के अनुसार पुलिस घटना के दिन उनके आवास के निकट की दूसरी घटना में पकड़े गये अपराधियों को ही इस घटना से जोड़कर अपनी पीठ थपथपा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि अपराधी भी पुलिस के दबाव में बयान दे रहे हैं.

गौरतलब हो कि गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कुम्हारसों गांव स्थित बखरी विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक उपेंद्र पासवान के आवास पर शुक्रवार की देर शाम बाइक पर सवार दो अपराधियों ने फायरिंग कर दी. इस दौरान विधायक बाल-बाल बच गये, वहीं पास में बैठे मध्य विद्यालय कुम्हारसों के प्रधानाध्यापक नवल किशोर मुखिया के पेट में गोली लगी है. उन्हें इलाज के लिए बेगूसराय ले जाया गया है. वहीं, भागने के दौरान अपराधियों ने कुम्हारसों निवासी दूरबीन महतो के दामाद संजीत कुमार को भी गोली मार दी. गोली उसके पैर में लगी है, जिनका इलाज पीएचसी गढ़पुरा में कराया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार विधायक उपेंद्र पासवान अपने आवास पर विधानसभा क्षेत्र के चारों प्रखंड के राजद अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं व स्थानीय ग्रामीणों के साथ मीटिंग कर रहे थे. इसी दौरान गढ़पुरा-बखरी मुख्य पथ से बाइक पर सवार दो अपराधी गढ़पुरा की तरफ से आये और अंधाधुंध फायरिंग करते हुए बखरी की तरफ भाग निकले. अपराधियों की गोली प्रधानाध्यापक नवल किशोर मुखिया को पेट में जा लगी. उन्हें इलाज के लिए एलेक्सिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस संबंध में विधायक उपेंद्र पासवान ने बताया कि अपराधी उनकी जान के पीछे पड़े हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version