मटिहानी ने लोहियानगर को चार विकेटों से हराया
मैच का उद्घाटन बेगूसराय सदर के एसडीओ ने िकया ललन टाइगर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बेगूसराय : जिला क्रिकेट संघ के द्वारा गांधी स्टेडियम में आयोजित स्वर्गीय अखिलेश्वर कुमार, स्वर्गीय डॉक्टर आनंद नारायण शर्मा, स्वर्गीय प्रोफेसर विमल चंद्र कुमार की स्मृति में डीएससीएल ट्रॉफी सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग मैच में आज का […]
मैच का उद्घाटन बेगूसराय सदर के एसडीओ ने िकया
ललन टाइगर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार
बेगूसराय : जिला क्रिकेट संघ के द्वारा गांधी स्टेडियम में आयोजित स्वर्गीय अखिलेश्वर कुमार, स्वर्गीय डॉक्टर आनंद नारायण शर्मा, स्वर्गीय प्रोफेसर विमल चंद्र कुमार की स्मृति में डीएससीएल ट्रॉफी सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग मैच में आज का मुकाबला मटिहानी एवं आर्यभट्ट क्रिकेट क्लब लोहियानगर के बीच खेला गया. जिसमें टॉस लोहिया नगर के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. निर्धारित 30 ओवरों के मैच में 26 ओवरों में 141 रनों पर पूरी टीम सिमट गयी. लोहियानगर की ओर से सर्वाधिक रन ललन टाइगर ने शानदार 64 गेंदों पर 71 रनों की शानदार पारी खेली एवं मुकेश ने 33 रन बनाये.
जबकि मटिहानी की ओर से सर्वाधिक सूरज ने चार विकेट प्राप्त किया. कृष्णा ने दो विकेट प्राप्त किया. जवाब में उत्तरी मटिहानी की टीम निर्धारित 30 ओवरों के मैच में 22 ओवर में निर्धारित लक्ष्य 142 रन बनाकर चार विकेट से इस मैच को जीत लिया. मटिहानी की ओर से सर्वाधिक रन राजन ने 42 रन बनाया. आदर्श ने 20 रनों का योगदान किया. लोहियानगर की ओर से सर्वाधिक विकेट शशिकांत ने दो और कृष्णा ने एक विकेट प्राप्त किया.
लोहियानगर के ललन टाइगर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया. इस मैच का उद्घाटन बेगूसराय सदर के एसडीओ जनार्दन कुमार ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. इस मौके पर जिला क्रि केट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार विरेश, मो जावेद मोहम्मद, सद्दाम, संतोष, राजकुमार,
दीपक कुमार सहित इस मैच के मुख्य एंपायर रवि कुमार बिलो अबू बकर थे. जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार विरेश ने बताया कि गुरुवार को पूल सी का पहला मुकाबला नौला एवं नागदह के बीच खेला जायेगा.
पीएनबी में 11000 करोड़ की धोखाधड़ी
दस दिनों में फर्जीवाड़े का दूसरा मामला, दस बैंककर्मी किये गये निलंबित