विरोध . रोसड़ा जाने वाले ग्रामीण पथ को आक्रोिशत ग्रामीणों ने किया जाम
Advertisement
छौड़ाही में एक ही रात चार दुकानों में चोरी की वारदात
विरोध . रोसड़ा जाने वाले ग्रामीण पथ को आक्रोिशत ग्रामीणों ने किया जाम पुलिस के खिलाफ गुस्साये लोगों ने किया टायर जलाकर प्रदर्शन चोरी की घटना के विरोध में सिंहमा ग्रामीण बाजार की तमाम दुकानें बंद रही. छौड़ाही : ओपी क्षेत्र के सिंहमा पंचायत अंतर्गत सिंहमा ग्रामीण बाजार चौक पर मंगलवार की मध्यरात्रि अज्ञात चोरों […]
पुलिस के खिलाफ गुस्साये लोगों ने किया टायर जलाकर प्रदर्शन
चोरी की घटना के विरोध में सिंहमा ग्रामीण बाजार की तमाम दुकानें बंद रही.
छौड़ाही : ओपी क्षेत्र के सिंहमा पंचायत अंतर्गत सिंहमा ग्रामीण बाजार चौक पर मंगलवार की मध्यरात्रि अज्ञात चोरों ने एक घर, तीन ज्वेलरी और एक किराना दुकान के गोदाम में नकदी सहित लाखों रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली. चोरी होने का पता लोगों को तब चला, जब बुधवार की सुबह प्रतिदिन की तरह दुकानदार दुकान खोलने आये. चोरों ने किसी दुकान के लकड़ी के लगे दरवाजे को तोड़कर तो,दो दुकानों में शटर और ग्रिल का ताला तोड़कर नकदी सहित लाखों रुपये मूल्य के सामान उड़ा ले गये.
घटना की सूचना मिलने पर धीरे-धीरे लोग चौक पर जुटने लगे. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना छौड़ाही ओपी अध्यक्ष को छह बज कर पैंतालीस पर दे दी.ओपी अध्यक्ष ने तकरीबन एक घंटे बाद दो चौकीदारों को घटनास्थल पर भेजा. इस पर स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा,और लोगों ने रामपुर-सिंहमा सीमावर्ती क्षेत्र रोसड़ा जाने वाली ग्रामीण पथ को जाम कर टायर जलाकर हंगामा करने लगे.
इस बीच सिंहमा गांव निवासी सह व्यवसायी शिव शंकर राय ने दूरभाष से बेगूसराय के एसपी और मंझौल के प्रभारी डीएसपी को चोरी की घटना की सूचना देते हुए घटना के घंटों बीत जाने के बाद पुलिस का घटनास्थल पर नहीं पहुंचने की शिकायत की. उसके बाद छौड़ाही ओपी के एएसआई अमोद कुमार सिंह दल बल के साथ वहां पर पहुंचे. पुलिस के पहुंचते ही लोगों का गुस्सा और फूट पड़ा.
स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश कुमार के नेतृत्व में उपस्थित व्यवसायियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और ओपी अध्यक्ष को घटनास्थल पर बुलाने की मांग करने लगे. स्थिति भांप कर एसआई ने ओपी अध्यक्ष को स्वयं घटनास्थल पर आने को कहा. तकरीबन चार घंटे बाद घटनास्थल सिंहमा गांव पहुंचते ही ओपी अध्यक्ष को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. लोगों का कहना था कि आये दिन इलाके में चोरी की घटनाएं हो रही है, पुलिस सिर्फ थाना में बैठकर थाने को संचालित कर रही है. आक्रोशित लोगों ने पुलिस जीप के लुकिंग ग्लास, बैक लाइट को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
वहीं पुलिस जीप के टायर की हवा निकाल दी. गुस्साये लोगों ने ओपी अध्यक्ष पर मनमानी करने और शराब माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगा रहे थे. स्थानीय लोगों के प्रयास से किसी तरह से लोगों को समझाया गया.तब जाकर मामला शांत हुआ. इसके बाद ओपी अध्यक्ष ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.चोरों ने थोड़ी दूर पश्चिम एक गड्ढे में चोरी की एलईडी टीवी को फेंका था. पीडि़त व्यवसायी सीमावर्ती हसनपुर थाना क्षेत्र के नयानगर गांव निवासी ज्वेलरी व्यवसायी सुजीत कुमार ने बताया कि उनके दुकान से लगभग डेढ लाख रुपये की ज्वेलरी, सात हजार रुपये नकद, एक एलईडी आदि चोरी कर ली.
वहीं नयानगर के ज्योति ज्वेलर्स के राजेश कुमार ने बताया कि उनके दुकान से भी तकरीबन एक लाख से अधिक का नया पुराना जेवर चोरों ने गायब कर दिया है. गोसाई मठ निवासी बॉबी ज्वेलर्स के विनोद साह ने बताया कि तकरीबन चालीस से पचास हजार रुपये मूल्य के जेवर की चोरी की गयी. अजय किराना स्टोर के गोदाम से बारह कार्टन बिस्कुट चोरों ने गायब कर दिया.
इसके अलावा मिडिल स्कूल के निकट श्यामलाल साह के घर में चोरों ने पांच हजार रुपये नकद सहित पचास हजार रुपये मूल्य के आभूषण सहित अन्य सामान चोरी कर ली. चोरी की घटना के विरोध में सिंहमा ग्रामीण बाजार की तमाम दुकानें बुधवार को बंद रही.ओपी अध्यक्ष के क्रियाकलाप से नाराज लोग ओपी अध्यक्ष के निलंबन की मांग कर रहे थे. स्थिति को देखते हुए वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर मंझौल के पुलिस इंस्पेक्टर कुमोद कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement