बदल रहे बयान अपनों के सीने में कैद हत्या का राज
बेगूसराय : तेयाय ओपी क्षेत्र के पाली गांव में 18 फरवरी की रात घर में सोये आशीष कुमार की गला रेतकर हुई हत्या की गुत्थी सुलझती जा रही है. प्रारंभिक अनुसंधान में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगा है. आशीष की हत्या का राज अपनों के सीने में ‘कैद’ है. हत्या की जांच एसआईटी की […]
बेगूसराय : तेयाय ओपी क्षेत्र के पाली गांव में 18 फरवरी की रात घर में सोये आशीष कुमार की गला रेतकर हुई हत्या की गुत्थी सुलझती जा रही है. प्रारंभिक अनुसंधान में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगा है. आशीष की हत्या का राज अपनों के सीने में ‘कैद’ है. हत्या की जांच एसआईटी की टीम कर रही है. आशीष की हत्या के बाद उनकी पत्नी चुनचुन देवी का पल-पल बदल रहा बयान संदेह के घेरे में है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक की जीवन साथी पर शक की सूई जा रही है. शीघ्र ही उसकी गिरफ्तारी की जायेगी.
सीडीआर खंगाल रही है पुलिस :हत्या के पीछे कारणों का खुलासा नहीं हो रहा है. कातिल के गिरेबान तक पहुंचने के लिए सीडीआर खंगाली जा रही है. पुलिस ने दावा किया कि आशीष के घर की चहारदीवारी के अंदर हत्या का राज दफन है. कातिल की भी पहचान हो चुकी है. सीडीआर रिपोर्ट आते ही जल्द ही रहस्यों का खुलासा किया जायेगा.
बंद कमरे में कैसी हुई हत्या :बताया जा रहा है कि गत 18 फरवरी की रात पाली गांव निवासी स्व दयाराम सिंह सिंह के पुत्र आशीष कुमार उर्फ खुरखुर भोज खाकर घर आने के बाद कमरे के गेट को बंद कर बिछावन पर सो गया था. पलंग के नीचे उनके चारों छोटे-छोटे बच्चे एवं उनकी पत्नी सोयी थी. ऐसी परिस्थिति में गला रेतकर हत्या कई सवाल खड़े कर रहे हैं. जांच में खुलासा हो रहा है कि बेहोश करने वाली दवा छिड़क कर आशीष को मौत का घाट उतारा गया है. हत्या क्यों की गयी, इसकी तफ्तीश में जांच टीम जुटी है. शीघ्र ही इस मर्डर हिस्ट्री का पटाक्षेप होने की उम्मीद है .
आईजी ने लिया था घटनास्थल का जायजा :आशीष की हत्या के बाद भागलपुर रेंज के आईजी सुशील मान सिंह खोपड़े व बेगूसराय एसपी आदित्य कुमार ने घटनास्थल पहुंच कर स्थानीय लोगों से कई एंगल पर पूछताछ की थी. आईजी ने इस घटना को त्वरित खुलासे के लिए एसआईटी गठन करने की बात कही थी. जांच में धीरे-धीरे सफलता के नजदीक पहुंचती जा रही है. ज्ञात हो कि हत्याकांड में अज्ञात बदमाशों को आरोपित किया गया था.
क्या कहते हैं अधिकारी
कातिल की पहचान हो चुकी है. तफ्तीश की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा.
आदित्य कुमार, एसपी, बेगूसराय