11 बोतल विदेशी शराब के साथ तीन युवक गिरफ्तार

बलिया : होली को देखते हुए एएसपी सह थानाध्यक्ष विनय तिवारी के नेतृत्व में सोमवार की रात थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में सघन वाहन चेकिंग अभियान में पुलिस ने थाना क्षेत्र के मनसेरपुर-सादीपुर पथ पर सादीपुर के करीब 11 बोतल विदेशी शराब के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है. मंगलवार को इसकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2018 4:33 AM

बलिया : होली को देखते हुए एएसपी सह थानाध्यक्ष विनय तिवारी के नेतृत्व में सोमवार की रात थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में सघन वाहन चेकिंग अभियान में पुलिस ने थाना क्षेत्र के मनसेरपुर-सादीपुर पथ पर सादीपुर के करीब 11 बोतल विदेशी शराब के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है. मंगलवार को इसकी जानकारी देते हुए एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार युवकों में बेगूसराय रतनपुर निवासी रामलगन सिंह के पुत्र मुरारी कुमार, रामदीरी निवासी रामानंद सिंह के पुत्र अमित कुमार एवं प्रशांत नगर भगतपुर निवासी सिवेंद्र कुमार के पुत्र गोविंद कुमार को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार युवकों के पास से विभिन्न ब्रांड के 180 एमएल के 11 बोतल शराब बरामद की गयी.

Next Article

Exit mobile version