बेगूसराय स्टेशन पर िनरीक्षण के िलए नहीं रुके डीआरएम

बेगूसराय : सोनपुर मंडल के डीआरएम अतुल श्रीवास्तव एवं इंजीनियरिंग टीम के द्वारा सोमवार को बेगूसराय रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया जाना था. सोनपुर मंडल के डीआरएम के निरीक्षण की खबर मिलते ही समूचे स्टेशन परिसर को साफ, स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की कायवाद शुरू कर दी गयी. सोमवार की सुबह से ही डीआरएम को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2018 3:39 AM

बेगूसराय : सोनपुर मंडल के डीआरएम अतुल श्रीवास्तव एवं इंजीनियरिंग टीम के द्वारा सोमवार को बेगूसराय रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया जाना था. सोनपुर मंडल के डीआरएम के निरीक्षण की खबर मिलते ही समूचे स्टेशन परिसर को साफ, स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की कायवाद शुरू कर दी गयी. सोमवार की सुबह से ही डीआरएम को खुश करने के लिए युद्धस्तर पर स्टेशन परिसर की साफ-सफाई शुरू कर दी गयी.

स्टेशन परिसर के बाहर अनधिकृत रूप से लगाये गये दुकानों को डीआरएम के आने की सूचना पर आनन-फाफन में हटाया गया. स्टेशन पर तैनात वरीय पदाधिकारी एवं कर्मचारी सहित प्लेटफॉर्म संख्या एक एवं दो पर खानपान के स्टॉल में तैनात सभी कर्मचारी ड्रेसकोड में नजर आने लगे. युद्धस्तर पर तैयारी पूरी हो जाने के बाद शाम करीब छह बजे स्टेशन प्रबंधक को सूचना मिलती है कि डीआरएम अब सीधा बरौनी के लिए रूख करेंगे. करीब पांच बजकर 35 मिनट पर डीआरएम अपने सैलून से बेगूसराय स्टेशन से थ्रू लाइन से रवाना हो गये. थ्रू लाइन से डीआरएम के सैलून रवाना होने के वक्त स्टेशन प्रबंधक रणधीर कुमार प्रसाद सिंह,रेल कर्मी सहित आरपीएफ के जवान मुस्तैद दिखे.

सघन वाहन चेकिंग से हड़कंप: बखरी . सोमवार को बखरी पुलिस ने रामपुर चौक के कारगिल चौक के पास सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. जिसमें करीब दो दर्जन से अधिक बाइक चालकों को बिना हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, एवं वाहन के अन्य कागजात नहीं रखने वाले पर चालान काट गया. वाहन चेकिंग अभियान से पूरे थाना क्षेत्र में वाहन चालकों में पूरे दिन हड़कंप देखा गया . इस अभियान में बखरी थाने के एएसआई अजय मिश्रा, रामजी नट समेत सैप जवान मौजूद थे. इस संबंध में थानाध्यक्ष शरत कुमार ने बताया कि जांच- पड़ताल लगातार जारी रहेगा .

Next Article

Exit mobile version