पांच करोड़ की लागत से बनेगी शहर की सड़क
शहर की दो सड़कों के निर्माण की नगर विकास ने दी स्वीकृति... बेगूसराय : शहरवासियों के सपने साकार होने वाले हैं और बरसात के दिनों में घुटने भर पानी से होकर जाने से निजात मिलने वाला है. बेगूसराय नगर निगम के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह के प्रयास से राज्य योजना से नगर विकास विभाग ने […]
शहर की दो सड़कों के निर्माण की नगर विकास ने दी स्वीकृति
बेगूसराय : शहरवासियों के सपने साकार होने वाले हैं और बरसात के दिनों में घुटने भर पानी से होकर जाने से निजात मिलने वाला है. बेगूसराय नगर निगम के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह के प्रयास से राज्य योजना से नगर विकास विभाग ने दो योजनाओं की स्वीकृति दी है. जन समस्या को देखते हुए राज्य योजना से प्रथम सूची में बेगूसराय शहर की दो योजना को ली गयी है.इसके लिए 5 करोड़ 33 लाख की दो महत्वाकांक्षी योजनाओं की स्वीकृति विभाग ने दी है.
प्रथम किस्म की राशि नगर निगम बेगूसराय को आवंटित कर दी गयी है. जीडी कॉलेज के पीछे वाली सड़क के लिए 30682,700 एवं बीपी स्कूल से नौलखा मंदिर सड़क के लिए 22669,300 की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है. इसके लिए क्रमश: प्रथम किस्त के रूप में 76 लाख और 56 लाख बेगूसराय नगर निगम को आवंटित की गयी है. महापौर ने कहा कि राज्य योजना के लिए अलग-अलग वार्डों के लिए प्रथम सूची 36 करोड़ की भेजी गयी थी. जिसमें दो योजनाओं की स्वीकृति मिली है. जल्द ही टेंडर निकाला जायेगा ताकि माॅनसून आने से पहले निर्माण कार्य शुरू हो सके. योजनाओं की स्वीकृति पर उपमहापौर राजीव रंजन, पार्षद राजेश कुमार, पूनम देवी, गौतम राम आदि ने महापौर एवं नगर विकास मंत्री को बधाई दी है.बताते चलें कि जीडी कालेज के पीछे वाली वही सड़क है जिसके लिए लोगों ने भिक्षाटन किया था.
