ट्रेन से कटकर महिला की मौत
बेगूसराय : बरौनी-कटिहार रेलखंड के दनौली फुलबड़िया रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की देर शाम डाउन लाइन से गुजर रही अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन से कट कर एक महिला को मौत हो गयी. मृतक महिला की पहचान खगड़िया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के त्रिभुवन टोला निवासी सहदेव पंडित की 60 वर्षीय पत्नी झुमा देवी के […]
बेगूसराय : बरौनी-कटिहार रेलखंड के दनौली फुलबड़िया रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की देर शाम डाउन लाइन से गुजर रही अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन से कट कर एक महिला को मौत हो गयी. मृतक महिला की पहचान खगड़िया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के त्रिभुवन टोला निवासी सहदेव पंडित की 60 वर्षीय पत्नी झुमा देवी के रूप में की गयी. बेगूसराय जीआरपी थानाध्यक्ष मो हारुन रशीद ने बताया कि मृतक महिला के पुत्र विजय पंडित ने शव की पहचान की. कागजी प्रकिया करने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया.