अगवा डीलर की हत्या कर शव को टुकड़ों में बांटा
साहेबपुरकमाल : महिला डीलर को अगवा कर सिर काट कर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के सादपुर गांव में बूढ़ी गंडक नदी किनारे सोमवार की सुबह एक महिला की सिरकटी लाश बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी. शव की पहचान को लेकर लोगों का हुजूम घटनास्थल […]
साहेबपुरकमाल : महिला डीलर को अगवा कर सिर काट कर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के सादपुर गांव में बूढ़ी गंडक नदी किनारे सोमवार की सुबह एक महिला की सिरकटी लाश बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी. शव की पहचान को लेकर लोगों का हुजूम घटनास्थल पर उमड़ पड़ा. कुछ ही समय बाद मृतका की पहचान नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के कुसमहौत निवासी स्व उचित राम की 40 वर्षीया पत्नी कविता देवी के रूप में की गयी. वह जनवितरण प्रणाली दुकान की संचालिका थी. बताया जा रहा है कि बीते 15 मार्च को
अगवा डीलर की…
कविता नगर थाना क्षेत्र के पावर हाउस रोड स्थित पीडीएस दुकानदार संघ के कार्यालय में आहूत बैठक में भाग लेने आयी थी. देर शाम परिजन से बात हुई, लेकिन घर वापस नहीं आने पर संपर्क साधा तो उसका मोबाइल बंद था. 16 मार्च को नीमाचांदपुरा थाने में अपहरण की आशंका जताते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. सोमवार की सुबह शव मिलने की सूचना पर परिजन पहुंचे तो कविता के रूप में शिनाख्त की. साहेबपुरकमाल थानाप्रभारी राजेश कुमार के अनुसार सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने गंडक नदी किनारे कपड़ा में लिपटा लावारिस सामान होने की सूचना थाने को दी. एएसआई संजय कुमार को दलबल के साथ घटनास्थल पर भेजा गया.
तलाशी लेने पर उसमें एक महिला की क्षत-विक्षत लाश मिली. महिला का सिर धड़ से अलग था. हाथ-पांव भी कटे थे. अपराधियों ने लाश को टुकड़ों में बांट कर उसकी पहचान को मिटाने की कोशिश की, परंतु मृतक के परिजनों ने अंगूठी और कपड़े से उसकी पहचान की. नीमाचांदपुरा थाने के एसएचओ संतोष कुमार शर्मा ने बताया है कि मृतका के भाई दिनेश राम ने 15 मार्च को थाने में अपहरण की आशंका जताते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. बताया जा रहा है कि पैसे के लेन-देन में हत्या हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.