बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय जिले के सिंघौल थाना क्षेत्र के कमरुद्दीन पुर में अपराधियों ने एक चौदह वर्षीय नाबालिग की निर्मम हत्या करने के बाद उसके शव को भूसे के ढेर में छिपा कर दिया था. जिसेरविवारकी सुबहबरामदकिया गया. जानकारीके मुताबिक मृतक शनिवार को घर से जलावन लाने के लिए गया था, लेकिन शाम तक घर नहीं पहुंचा. इसके बाद उसके परिजनों ने खोजबीन शुरू की.हालांकि, रात में कहीं कुछ पता नहीं चला. सुबह एक बार फिर युवक की खोजबीन शुरू की गयी, तो मृतक मृतक का शव भूसे के ढेर से बरामद हुआ.
शुरुआती जांच में अपराधियों द्वारा मृतक युवक की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या करनेकी बात सामने आ रही है. मृतक के शरीरपरकई जगह धारदार हथियार से जख्मकेनिशान भी मिले हैं. अपराधियों ने क्रूरता का परिचय देते हुए उसकी दोनों आंखें भी निकाल लीं. फिलहाल मौके पर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. वहीं, हत्याको लेकर लोगों में काफी आक्रोश है.