बेगूसराय : मठ की जमीन को लेकर अगवा पूर्व सरपंचपति की हत्या

बेगूसराय : बलिया थाने की परमानंदपुर पंचायत की पूर्व सरपंच लुखिया देवी के पति बटेश्वर महतो की बदमाशों ने अगवा कर गोली मारकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. घटना का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है. मंगलवार को हुसैना दियारा बहियार में गेहूं के खेत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2018 8:58 AM
बेगूसराय : बलिया थाने की परमानंदपुर पंचायत की पूर्व सरपंच लुखिया देवी के पति बटेश्वर महतो की बदमाशों ने अगवा कर गोली मारकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. घटना का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है.
मंगलवार को हुसैना दियारा बहियार में गेहूं के खेत से उनका शव बरामद हुआ. हुसैना के राजेंद्र महतो एवं हसनपुर निवासी दिलीप सिंह के बीच मठ की जमीन को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था. गेहूं की दौनी के बाद उसने भूसा बटेश्वर महतो के हाथ बेचा था. भूसा लाने के लिए राजेंद्र महतो के ट्रैक्टर से सोमवार को बटेश्वर खेत में गया था, जहां पूर्व से घात लगाये बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया. मंगलवार की सुबह राजेंद्र महतो के ही खेत से उसका शव बरामद हुआ, तो इलाके में सनसनी फैल गयी.

Next Article

Exit mobile version