शाम्हो में आपसी रंजिश में अपराधियों ने की फायरिंग

बेगूसराय : जिले के शाम्हो थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में हथियार से लैस होकर अपराधियों ने नेपो यादव के घर पर हमला बोल दिया. बताया जाता है कि अपराधियों ने इस क्रम में दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग भी की. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2018 4:43 AM

बेगूसराय : जिले के शाम्हो थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में हथियार से लैस होकर अपराधियों ने नेपो यादव के घर पर हमला बोल दिया. बताया जाता है कि अपराधियों ने इस क्रम में दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग भी की. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. फायरिंग करने के बाद अपराधी फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही शाम्हो थानाध्यक्ष संतोष कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी.

पुलिस ने घटनास्थल से छह खोखा बरामद किया है. बाद में छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक देशी कट्टा व गोली भी बरामद की. थानाध्यक्ष ने बताया कि आपसी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया गया है. अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. दिनदहाड़े अपराधियों के द्वारा फायरिंग किये जाने से एक बार फिर शाम्हो के इलाके में दहशत का माहौल देखा जा रहा है.

ज्ञात हो कि अभी फसल कटनी के समय आपसी वर्चस्व को लेकर अपराधियों के द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया जाता है.
बस पलटी, आधा दर्जन घायल

Next Article

Exit mobile version