शराबबंदी को लेकर नुक्कड़ नाटक से किया जागरूक

आरा : जदयू द्वारा जिलाध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा के नेतृत्व में नगर के कई चौक-चौराहों पर शराबबंदी को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. वहीं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शराब से होनेवाली बुराइयों को दिखाया गया. मद्य निषेध दिवस को लेकर आयोजित कार्यक्रम में अशोक शर्मा ने कहा कि शराब से लोगों का लिवर खराब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2018 6:00 AM

आरा : जदयू द्वारा जिलाध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा के नेतृत्व में नगर के कई चौक-चौराहों पर शराबबंदी को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. वहीं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शराब से होनेवाली बुराइयों को दिखाया गया. मद्य निषेध दिवस को लेकर आयोजित कार्यक्रम में अशोक शर्मा ने कहा कि शराब से लोगों का लिवर खराब हो जाता है.

वहीं अन्य कई तरह की बीमारियां हो जाती हैं. शराबबंदी से अापराधिक व सड़क दुर्घटनाओं में काफी कमी आयी है. इसके लिए लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की काफी सराहना कर रहे हैं. इस अवसर पर भाई ब्रह्मेश्वर, सुशील तिवारी, नंद किशोर यादव, कामेश्वर कुशवाहा, नाथूराम, डॉ अकबर अली, जयप्रकाश चौधरी, लव कुमार सिंह, चंद्रभानु गुप्ता, मंटू शर्मा, सुशील कुशवाहा, राकेश रंजन पुतुल आदि थे.

Next Article

Exit mobile version