बिहार : बेगूसराय में गवाह की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या
बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय जिले में बेखौफ अपराधियों ने सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक बुधवार को अपराधियों ने दिन-दहाड़े एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि घटना रतनपुर थाना इलाके के पिपरा चौक की है. जहां इस वारदात को अंजाम दिया गया है. […]
बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय जिले में बेखौफ अपराधियों ने सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक बुधवार को अपराधियों ने दिन-दहाड़े एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि घटना रतनपुर थाना इलाके के पिपरा चौक की है. जहां इस वारदात को अंजाम दिया गया है. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
हाल के दिनों में बेगूसराय में हत्या की घटनाओं में इजाफा हुआ है. कई आपराधिक वारदातों के बाद पुलिस की नींद उड़ गयी है. मृतक मोती राय अपने घर के नीचे बैठे हुए थे इसी दौरान अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. मिली जानकारी के अनुसार मृतक मोती राय एक नामचीन अपराधी के केस में गवाह थे और गवाही नहीं देने के लिए उन पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था.
इससे पूर्व भी जिले में गवाहों पर गोलीबारी की घटना हो चुकी है. बताया जा रहा है कि जिसके खिलाफ गवाही होनी थी, उसी गुट ने मोती राय को गोली मारी है. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के आने के बावजूद भी आक्रोशित लोग शव को उठाने नहीं दे रहे हैं. स्थानीय लोग पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं और अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
अर्जित धराये, अन्य की गिरफ्तारी की कार्रवाई तेज