बिहार : बेगूसराय में एएसपी मिथिलेश कुमार पर नशे में धुत युवक ने की फायरिंग, बाल-बाल बचे
बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में मुफस्सिल थाना के बड़ी एघु में बुधवार की देर की शाम शराब के नशे में धुत एक युवक ने सदर एसडीपीओ सह एएसपी मिथिलेश कुमार पर फायरिंग कर दी. हालांकि, इस घटना में एएसपी बाल-बाल बच गये. सूचना मिलते ही नगर व मुफस्सिल थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची […]
बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में मुफस्सिल थाना के बड़ी एघु में बुधवार की देर की शाम शराब के नशे में धुत एक युवक ने सदर एसडीपीओ सह एएसपी मिथिलेश कुमार पर फायरिंग कर दी. हालांकि, इस घटना में एएसपी बाल-बाल बच गये. सूचना मिलते ही नगर व मुफस्सिल थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और इलाके में नाकेबंदी कर छापेमारी में जुट गयी.
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने एक युवक को मौके पर गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से एक पिस्टल, 5 गोली व एक खोखा बरामद हुआ है. पकड़ में आये युवक से स्वयं एसपी आदित्य कुमार गहन तरीके से पूछताछ कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि एएसपी बुधवार की शाम मटिहानी थाना के एक मामले का सुपरविजन कर लौट रहे थे. तभी बड़ी एघु के पास पूर्व से घात लगाये एक शराबी ने एसडीपीओ सह एएसपी की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. पकड़ में आये युवक का नाम गोपनीय रखते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.