आंधी व वर्षा से उखड़े पेड़, धराशायी हुए मकान

रसड़ा : क्षेत्र में शुक्रवार को आयी चक्रवाती आंधी और तूफान से जहां दर्जनों पेड़ धराशायी हो गये, वहीं अनगिनत कच्चे मकान भी ध्वस्त हो गयी. इस आंधी से विद्युत और दूरसंचार व्यवस्था भी प्रभावित हुई और सेवाएं पूरी रात ठप रहीं. शुक्रवार की देर सायं आये चक्रवाती तूफान से जहां जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:43 PM

रसड़ा : क्षेत्र में शुक्रवार को आयी चक्रवाती आंधी और तूफान से जहां दर्जनों पेड़ धराशायी हो गये, वहीं अनगिनत कच्चे मकान भी ध्वस्त हो गयी. इस आंधी से विद्युत और दूरसंचार व्यवस्था भी प्रभावित हुई और सेवाएं पूरी रात ठप रहीं.

शुक्रवार की देर सायं आये चक्रवाती तूफान से जहां जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त रहा. वहीं दूरसंचार तथा विद्युत की आपूर्ति पूरी रात ठप हो गया. जगह-जगह पेड़ धराशायी हुए. तार टूट गया व विद्युत पोल भी उखड़ गये. गांवों में अनगिनत कच्चे मकान ध्वस्त हुए, वहीं रसड़ा नगर की कई दुकानों के टिन शेड उखड़ गये. सबसे अच्छी बात यह रही कि इसमें किसी प्रकार का नुकसान किसी को नहीं हुआ.

Next Article

Exit mobile version