रंगदारी नहीं देने पर गोलीबारी

सिंघौल ओपी क्षेत्र के नागदह मोहल्ले में हुई घटना बदमाशों ने डॉक्टर से मांगी थी दो लाख रुपये की रंगदारी बेगूसराय : सिंघौल ओपी क्षेत्र के नागदह मोहल्ले में बुधवार की देर शाम अपराधियों ने ग्रामीण डॉक्टर चंद्रशेखर वर्मा से दो लाख रुपये रंगदारी की मांग की. डॉक्टर ने जब रंगदारी देने से मना किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2018 5:50 AM

सिंघौल ओपी क्षेत्र के नागदह मोहल्ले में हुई घटना

बदमाशों ने डॉक्टर से मांगी थी दो लाख रुपये की रंगदारी
बेगूसराय : सिंघौल ओपी क्षेत्र के नागदह मोहल्ले में बुधवार की देर शाम अपराधियों ने ग्रामीण डॉक्टर चंद्रशेखर वर्मा से दो लाख रुपये रंगदारी की मांग की. डॉक्टर ने जब रंगदारी देने से मना किया तो उनकी हत्या से नियत से गोली चला दी. हालांकि गोलीबारी की घटना में वे बाल-बाल बच गये. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े. लेकिन अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गये. पीड़ित डॉक्टर की पत्नी सुनीता देवी ने सिंघौल ओपी में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज करायी है. इस संबंध में ओपी अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि प्राथमिकी में नगीना महतो व एक अन्य अज्ञात को आरोपित किया है. घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद हुआ है. मामले की तहकीकात की जा रही है. इस घटना से पीड़ित परिजन में दहशत व्याप्त है.

Next Article

Exit mobile version