बलिया : थाना क्षेत्र के नगर पंचायत स्थित बलिया बाजार में गुरुवार को दिनदहाड़े झपट्टा मार गिरोह के दो सदस्यों ने एक महिला से बैग में रखे 20 भर चांदी के जेवर छीन कर फरार हो गये. इसकी सूचना पीड़िता सज्जन देवी ने थाने में दर्ज करायी है. पीड़ित महिला ने बताया कि मेरे थैले में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए बिहार ग्रामीण बैंक का खाता लेकर चेक कराने आयी थी. साथ ही अर्धनिर्मित मकान की ढलाई करने के लिए रुपये नहीं थे. जिसको लेकर चांदी एवं सोना लेकर बंधक रखने आयी था.
थाने को दिये आवेदन में बताया गया है कि बलिया बाजार स्थित यूको बैंक के सामने खड़ी थी. इसी बीच दो बदमाश हाथ से थैला छीन कर भाग गये. शोरगुल करने पर लोगों ने उसका पीछा किया लेकिन वह फरार हो गया. आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.