रजौड़ा-चांदपुरा सड़क के जीर्णोद्धार को आंदोलन शुरू
जिला प्रशासन पर झूठे आश्वासन देने का लगाया आरोप बेगूसराय : वर्षों से अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे दर्जनों गावों की लाइफलाइन रजौड़ा-चांदपुरा सड़क की कुव्यवस्था पर आक्रोशित जाप कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को धिक्कार मार्च निकालकर वीर कुंवर सिंह चौक पर बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री का पुतला दहन किया. सभा को संबोधित […]
जिला प्रशासन पर झूठे आश्वासन देने का लगाया आरोप
बेगूसराय : वर्षों से अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे दर्जनों गावों की लाइफलाइन रजौड़ा-चांदपुरा सड़क की कुव्यवस्था पर आक्रोशित जाप कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को धिक्कार मार्च निकालकर वीर कुंवर सिंह चौक पर बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री का पुतला दहन किया. सभा को संबोधित करते हुए जाप नेता समीर सिंह चौहान ने कहा कि लंबे समय से हमारा संगठन इस सड़क की बदहाली के खिलाफ आंदोलन चला रहा है. लेकिन अब तक जिला प्रशासन और बिहार सरकार कुंभकर्णी नींद में सोयी है.
जब हमारे संगठन का आंदोलन तेज होता है, तब हम लोगों को झूठे आश्वासन का सब्जबाग दिखाया जाता है. उसके बाद नतीजा वही ढाक के तीन पात हो जाते हैं. इस सड़क से प्रतिदिन हजारों लोगों का आना जाना होता है, जिन्हें भारी फजीहत का सामना करना पड़ता है. बरसात के दिनों में तो स्थिति और भी नारकीय हो जाती है.
आये दिन होती हैं दुर्घटनाएं
जाप कार्यकर्ताओं ने बताया कि आये दिन इस सड़क पर छोटी मोटी घटनाएं होती रहती हैं. बिहार के मुख्यमंत्री कहते हैं कि अब विकास का डबल इंजन लग गया है, तो आखिर किस कारण से रजौरा चांदपुरा सड़क बदहाल है. क्षेत्र की जनता यह जवाब सुनना चाहती है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर दो महीने के अंदर सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो बेगूसराय बंद का आह्वान किया जायेगा.
सड़क के लिए होगी लड़ाई
नगर मंत्री प्रभात कुमार पिंटू, युवा शक्ति जिला अध्यक्ष अंजय कुमार, रुपेश यादव, वरीय नेता पुष्कर कुमार धर्मराज आदि ने कहा कि हम लोग अब इस सड़क के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ने के मूड में है. क्षेत्र की जनता में जबर्दस्त आक्रोश देखा जा रहा है. मौके पर रामाशंकर महतो, कारी रजक, भीम रजक, मोहम्मद रब्बान, नवीन कुमार, कुंदन कुमार, गोविंद कुमार, गौतम सिंह राणा, अनिल राम, दुखों सदा आदि ने अपनी बातें रखी.