14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेगूसराय : सिमरिया गंगा घाट में डूबने से तीन बच्चों की मौत, तीन घंटे की मशक्कत के बाद शव बरामद

बेगूसराय : सिमरिया गंगा घाट में रविवार को मुंडन संस्कार में शामिल होने पहुंचे तीन बच्चों की गंगा स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गयी. मृत बच्चों की पहचान बरौनी प्रखंड के बीहट नगर पर्षद के वार्ड नंबर -17 निवासी राजकुमार पासवान के 10 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार, महेश पासवान के 13 वर्षीय पुत्र […]

बेगूसराय : सिमरिया गंगा घाट में रविवार को मुंडन संस्कार में शामिल होने पहुंचे तीन बच्चों की गंगा स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गयी. मृत बच्चों की पहचान बरौनी प्रखंड के बीहट नगर पर्षद के वार्ड नंबर -17 निवासी राजकुमार पासवान के 10 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार, महेश पासवान के 13 वर्षीय पुत्र अमन कुमार उर्फ बीडीओ कुमार और अरविंद पासवान के पुत्र 15 वर्षीय गुलशन उर्फ नीरज के रूप में की गयी.

जानकारी के मुताबिक, गांव के ही जयराम पासवान के पोते का मुंडन समारोह सिमरिया गंगा घाट में किया जा रहा था. इसी दौरान चुपके से तीनों बच्चे सिमरिया गंगा घाट स्नान करने के लिए पहुंच गये. यहां स्नान करने के लिए तीनों बच्चे पानी में उतरे, जहां गहराई का अंदाजा नहीं लग पाने से नीतीश और अमन ने अपना संतुलन खो दिया. गंगा में नीतीश और अमन को संतुलन खोते देख नीरज भी गहरे पानी में कूद गया. इससे एक-दूसरे को बचाने के दौरान तीनों बच्चे पानी में डूब गये.

तीनों बच्चों के डूबने की सूचना से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सूचना मिलने पर मौक पर पहुंची गोताखोरों की टीम ने तीनों बच्चों की तलाश शुरू की. इस दौरान राहत बचाव दल और स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद शवों को बरामद किया जा सका. शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. इसके पूर्व पुलिस की निगरानी में तीनों बच्चों को सदर अस्पताल, बेगूसराय ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पोस्टमार्टम कराकर तीनों शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया. इधर, प्रशासन के द्वारा आपदा राहत कोष के तहत तीनों बच्चों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें