करेंट लगने से पूर्व उपमुखिया की मौत

बेगूसराय : जिले के शाम्हो थाना क्षेत्र के अकबरपुर बरारी पंचायत स्थित चालीस टोला निवासी पूर्व उपमुखिया 32 वर्षीय मंटू चौधरी की मौत करेंट लगने से हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त युवक अपने घर के पास ही कुछ काम कर रहा था. इसी क्रम में बिजली तार का स्पर्श […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2018 4:55 AM

बेगूसराय : जिले के शाम्हो थाना क्षेत्र के अकबरपुर बरारी पंचायत स्थित चालीस टोला निवासी पूर्व उपमुखिया 32 वर्षीय मंटू चौधरी की मौत करेंट लगने से हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त युवक अपने घर के पास ही कुछ काम कर रहा था. इसी क्रम में बिजली तार का स्पर्श हो गया जिससे उसे करेंट लग गयी और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.

घटना की सूचना मिलते ही शाम्हो थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर घटना के बाद पीड़ित परिवार में जहां कोहराम मच गया. वहीं बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक के परिवार को सांत्वना दिया. ज्ञात हो कि मृतक ही अपने घर का एक मात्र कमाने वाला सदस्य था. उसकी असामयिक मौत से उसकी पत्नी, तीन पुत्री व दो पुत्रों के उपर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है.

परिजनों के चीत्कार से पूरा वातावरण गमगीन हो गया. इधर सदर अस्पताल पहुंच कर भाजपा नेता सर्वेश कुमार, मिथिलेश कुमार सिंह, पूर्व जिला पार्षद सुरेंद्र सेठ, पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार मिश्र राजू, शिक्षक फुलेना राय, डीलर नवीन चौधरी, पूर्व मुखिया बाल्मीकि राय, राजेश कुमार उर्फ बंटू समेत बड़ी संख्या में लोगों ने शव पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजिल दी.

Next Article

Exit mobile version