सड़क हादसे में टेंट संचालक की मौत, िवरोध में रोड जाम
बेगूसराय : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरदिया गांव के पास बेगूसराय-रोसड़ा एसएच-55 पर शुक्रवार की दोपहर अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार अधेड़ को रौंद दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से मुफस्सिल पुलिस ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए बेगूसराय ले जाया गया. अस्पताल पहुंचते ही घायल […]
बेगूसराय : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरदिया गांव के पास बेगूसराय-रोसड़ा एसएच-55 पर शुक्रवार की दोपहर अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार अधेड़ को रौंद दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से मुफस्सिल पुलिस ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए बेगूसराय ले जाया गया. अस्पताल पहुंचते ही घायल ने दम तोड़ दिया. मृत व्यक्ति की पहचान नगर निगम क्षेत्र के लोहियानगर वार्ड 28 निवासी इंद्रदेव गुप्ता (60) के रूप में हुई. वह गुप्ता टेंट हाउस लोहियानगर का संचालक भी था.
बताया जा रहा है कि इंद्रदेव गुप्ता बाइक पर सवार होकर मंझौल की तरफ से लोहियानगर की ओर जा रह थे. इसी दौरान ओवरटेक करने के क्रम में तेज रफ्तार में पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे रौंद दिया. आसपास के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी. हरदिया-चिलमिल के सरपंच प्रतिनिधि मो आजाद ने मुफस्सिल थाने को सूचित करते हुए अविलंब घायल को इलाज के लिए बेगूसराय भेज दिया. लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही लोगों में आक्रोश फूट पड़ा. वहीं इस सड़क पर हादसों में दिन-प्रतिदिन बढ़ोत्तरी होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने स्पीड ब्रेकर की मांग को लेकर लगभग एक घंटे तक एसएच-55 जाम रखा. जाम के कारण अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी. गर्मी के कारण लोग हलकान हो रहे थे. पुलिस पदाधिकारी ने गुस्साये लोगों से वार्ता कर समझा-बुझाकर शांत कराते हुए जाम हटाया. इस बाबत मुफस्सिल थानाध्यक्ष लालमोहन सिंह ने बताया कि शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. इस घटना के बाद उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. बड़ी संख्या में लोग उनके घर पहुंच पीड़ित परिवार को सांत्वना दी.
टेंट संचालक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम
बेगूसराय : गुप्ता टेंट हाउस के प्रोपराइटर लोहियानगर निवासी इंद्रदेव गुप्ता के सड़क हादसे में मौत के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों के चीत्कार से पूरा वातावरण गमगीन हो गया. इस हादसे के बाद सैकड़ों लोगों की भीड़ लोहियानगर में जुट गयी. लोगों ने इस हादसे को अत्यंत ही दु:खद बताया. ज्ञात हो कि स्व गुप्ता सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर भाग लेते थे. टेंट संचालक के मौत पर निगम पार्षद नूतन कुमारी, पूर्व वार्ड पार्षद विष्णुदेव सिंह, ब्रजेश कुमार प्रिंस, डॉक्टर जितेंद्र राय ,अजय सिंह, सुरेश मिस्त्री, प्रकाश पोद्दार, जनार्दन सिंह, रामसज्जन सिंह ,डॉक्टर आनंद कुमार समेत बड़ी संख्या में लोगों ने श्रद्धांजलि देते हुए इस हादसे को अत्यंत ही दुखद बताया.