मंत्री ने लोगों से जाना योजनाओं का हाल
बलिया : जिसने गरीबी को करीब से देखा है वही गरीबों का दर्द समझ सकता है. उक्त बातें ग्राम स्वराज अभियान के तहत शनिवार की शाम बलिया प्रखंड के पोखड़िया पंचायत अंतर्गत मझनपुर महादलित टोला पहुंचे केंद्रीय मंत्री एसएस अहलूवालिया ने कही. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वच्छता को लेकर पहले स्कूलों में शौचालय बनवाने […]
बलिया : जिसने गरीबी को करीब से देखा है वही गरीबों का दर्द समझ सकता है. उक्त बातें ग्राम स्वराज अभियान के तहत शनिवार की शाम बलिया प्रखंड के पोखड़िया पंचायत अंतर्गत मझनपुर महादलित टोला पहुंचे केंद्रीय मंत्री एसएस अहलूवालिया ने कही. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वच्छता को लेकर पहले स्कूलों में शौचालय बनवाने का निर्णय लिया. उसके बाद देश के सभी परिवारों के घरों में शौचालय निर्माण का काम चालू करवाया.
श्री अहलुवालिया ने कहा कि लकड़ी पर खाना बनाने से उसके धुएं से महिलाओं में दमा एवं आंख से संबंधित कई बीमारियां होती है. जिसको लेकर प्रधानमंत्री ने महिलाओं को सम्मान देते हुए उज्ज्वला योजना की शुरुआत की है. आज के दिन देश के करीब 21 हजार से अधिक गांवों को धुआंरहित गांव घोषित किया गया है. इसमें मझनपुर भी शामिल है. प्रधानमंत्री ने वर्ष 2022 तक देश के सभी गरीब परिवारों को पक्का मकान देने का निर्णय लिया है. वहीं आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के 10 करोड़ दलित-महादलित, पिछड़ा-अति पिछड़े परिवारों का बीमा किया जायेगा. उन्होंने अपने अभिभाषण में राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के इस अभियान को इन दोनों के द्वारा बिहार में साकार किया जा रहा है जो प्रशंसनीय है. कार्यक्रम को भाजपा जिला अध्यक्ष संजय सिंह, साहेबपुरकमाल विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अमर कुमार सिंह, वरिष्ठ नेता मिथिलेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष बलराम सिंह, रंजन कुमार राज आदि ने भी संबोधित करते हुए मोदी सरकार के विकास कार्यों से जनता को अवगत कराया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया संजीत दास ने की. वहीं संचालन भाजपा के जिला महामंत्री राजेश कुमार अंबष्ट ने किया. मौके पर एसडीओ उत्तम कुमार, बीडीओ मनोज पासवान, सीओ विभा रानी, थानाध्यक्ष सुनील कुमार, पेट्रोलियम विभाग के डीएनओ सौरभ कुमार दास, शिवम इंडन डिस्ट्रीब्यूटर के संचालक सिद्धार्थ कुमार, पंसस पति संजीव यादव, भाजपा दक्षिणी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ललन सिंह, उत्तरी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अनिल भगत, अशोक यादव, देवनंदन पासवान, दिनेश साहनी, रमेश यादव, जिला मीडिया प्रभारी बृजेश सिंह, राजकुमार साह, गणपति पटेल सहित अन्य मौजूद थे.
ग्रामीणों ने मंत्री से सड़क की मांग की :बलिया प्रखंड के मझनपुर गांव में दलितों के साथ रात्रि विश्राम एवं गांव में किये गये केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री श्री अहलूवालिया से पंचायत के मुखिया संजीत दास, पंसस पति संजीव यादव एवं ग्रामीण रामिकशुन सदा के द्वारा गांव में पक्की सड़क नहीं होने से गांव के लोगों को बरसात के दिनों में काफी मुश्किलों का सामना करने की बात बतायी. जिस पर मंत्री ने अधिकारियों से गांव में पक्की सड़क निर्माण को लेकर विभाग को शीघ्र प्रस्ताव देने का निर्देश दिया.
64 महिलाओं को दिया गया गैस कनेक्शन :केंद्रीय मंत्री के द्वारा मझनपुर गांव में शनिवार को 64 महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन का वितरण किया गया. बताया जाता है कि उक्त गांव में शिवम इंडियन डिस्ट्रीब्यूटर बलिया के द्वारा कुल 292 परिवारों को गैस कनेक्शन दिये जाने का लक्ष्य रखा गया था. जिसमें 40 परिवारों के कागजात सही नहीं होने के कारण उन्हें कनेक्शन नहीं दिया गया.
गांव की 2 महिलाओं सहित तीन लोगों को किया सम्मानित :पोखड़िया पंचायत के महादलित टोला मझनपुर में शनिवार को ग्राम स्वराज अभियान के तहत विकास कार्यों की समीक्षा करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री एसएस अहलुवालिया ने गांव की महादलित महिला माधो देवी, कबूतरी देवी एवं रामकिशुन सदा को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया.
दलितों के साथ बैठकर किया भोजन:केंद्रीय मंत्री एसएस अहलुवालिया ने केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा के बाद मझनपुर महादलित टोला के दलित रामकिशुन सदा के घर पहुंचकर उनके परिवार के साथ बैठकर भोजन किया. जिससे उक्त परिवार में खुशी देखी गयी.