मुरारी गिरोह के दो गुर्गे धराये

व्यवसायियों पर जानलेवा हमले में पुलिस कर रही थी तलाश बेगूसराय : नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग जगहों पर बीते दिनों व्यवसायियों पर हुए जानलेवा हमला मामले में पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किये गये अपराधियों में मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी नकटी टोला निवासी नंदन कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2018 4:36 AM

व्यवसायियों पर जानलेवा हमले में पुलिस कर रही थी तलाश

बेगूसराय : नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग जगहों पर बीते दिनों व्यवसायियों पर हुए जानलेवा हमला मामले में पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किये गये अपराधियों में मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी नकटी टोला निवासी नंदन कुमार एवं नगर थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर निवासी शुभम कुमार शामिल है. पुलिस ने अपराधियों के पास से कई हथियार भी बरामद की है. हालांकि अपराधियों की गिरफ्तारी की पुलिस पुष्टि नहीं कर रही है.
बताते चलें कि बीते 13 मई को रतनपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत प्रमिला चौक के समीप चॉकलेट एवं मोबाइल व्यवसायी बलहपुर निवासी मुकेश कुमार तथा बीपी स्कूल चौक स्थित पान दुकानदार सिंहमा निवासी नंदन कुमार के ऊपर जानलेवा हमला करते हुए उक्त अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी. जिसमें उक्त दोनों व्यवसायी घायल हो गये थे.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त दोनों अपराधी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटी एघु निवासी कुख्यात अपराधी मुरारी सिंह के गैंग के सदस्य हैं. मुरारी सिंह के जेल जाने के बाद से उक्त दोनों अपराधी उसके धंधे की देखरेख शुरू की थी. हाल के दिनों में उक्त दोनों अपराधियों ने नगर, मुफस्सिल, मटिहानी एवं अन्य थाना क्षेत्रों में आतंक का पर्याय बना हुआ था. सूत्रों ने यह भी बताया कि पुलिस उसके तीसरे साथी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version