सड़क हादसे में किशोर की गयी जान
साइकिल से बाड़ा गांव में महाविष्णु यज्ञ देखने जा रहे थे तीनों किशोर खोदावंदपुर : थाना क्षेत्र के बाड़ा गांव में महाविष्णु यज्ञ देखने जा रहे एक किशोर की सड़क हादसे में मौत हो गयी, जबकि दो किशोर गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना बरियारपुर पश्चिमी गांव के समीप बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच […]
साइकिल से बाड़ा गांव में महाविष्णु यज्ञ देखने जा रहे थे तीनों किशोर
खोदावंदपुर : थाना क्षेत्र के बाड़ा गांव में महाविष्णु यज्ञ देखने जा रहे एक किशोर की सड़क हादसे में मौत हो गयी, जबकि दो किशोर गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना बरियारपुर पश्चिमी गांव के समीप बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर बुधवार की रात हुई. मृत किशोर की पहचान चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के कुंभी गांव निवासी स्व दुखन महतो के 13 वर्षीय इकलौता पुत्र चंदन कुमार के रूप में की गयी. जबकि घायल किशोर उसी गांव के सुनील महतो का 11 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार व उमाशंकर महतो का पुत्र अविनाश कुमार है. मिली जानकारी के अनुसार एक साइकिल पर तीन किशोर बाड़ा यज्ञ देखने के लिए जा रहा था.
तभी बरियारपुर पश्चिमी गांव के समीप अज्ञात ट्रक की ठोकर से तीनों किशोर गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल तीनोंं किशोरों को इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर में भरती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने तीनों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही चंदन नामक किशोर ने अपना दम तोड़ दिया.जबकि अन्य दो का इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रीता कुमारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की तहकीकात की. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया.
मौत की खबर सुनते ही परिजनों में मचा कोहराम
किशोर चंदन की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृत किशोर की मां सीता देवी व दादी सुमित्रा देवी, बहन खुश्बू कुमारी का रो-रो कर बुरा हाल है. इकलौते पुत्र की मौत से उसकी मां बार-बार बेहोश हो रही थी. बताया जाता है कि मृतक के परिजन अत्यंत ही गरीब हैं. उसकी मां सीता देवी मजदूरी करके बच्चों का भरण पोषण करती थी. हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोग पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर सांत्वना दी.