बड़ी एघु में घर में घुस लाखों की चोरी
बेगूसराय : शहर में इन दिनों चोरों का आतंक लगातार बढ़ रहा है. गुरुवार की रात चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. जिसमें चोरों ने 10 लाख रुपये नकद एवं 10 लाख की जेवरात सहित अन्य सामान को गायब कर दिया. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ी एघु की है. पीड़ित […]
बेगूसराय : शहर में इन दिनों चोरों का आतंक लगातार बढ़ रहा है. गुरुवार की रात चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. जिसमें चोरों ने 10 लाख रुपये नकद एवं 10 लाख की जेवरात सहित अन्य सामान को गायब कर दिया. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ी एघु की है. पीड़ित दिगंबर मिश्र के मुताबिक घटना रात के 1 और ढाई बजे के बीच की है. जब चोर दीवार फांदकर आये और जमीन बेच कर रखे गये तकरीबन 10 लाख रुपये और दस लाख रुपये के जेवरात की चोरी कर चलते बने.
बताया जा रहा है कि हाल ही में इस परिवार में शादी होने वाली थी इसीलिए उन्होंने अपनी पुश्तैनी जमीन बेची थी. उसी के मद्देनजर सारी तैयारियां भी चल रही थी. इसी क्रम में चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है. इस संबंध में परिजनों ने बताया कि बीती रात घटी इस घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गयी लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस मौका ए वारदात पर नहीं पहुंची. जिससे लोगों में काफी नाराजगी देखने को मिली. स्थानीय लोगों ने जिला पुलिस प्रशासन से शहर में इन दिनों बढ़ रही चोरी की घटना पर अंकुश लगाने की मांग की है.