बिहार : भाभी के साथ पति का अवैध संबंध होने पर पत्नी ने खुदकुशी कर ली

बेगूसराय : मुफस्सिल थाने की चिलमिल पंचायत के वार्ड संख्या-5 निवासी अरविंद पासवान की पत्नी पिंकी देवी (25) ने दुपट्टे से फंदा लगा कर आत्महत्या कर दी. घटना की खबर से गांव में सनसनी फैल गयी. बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी. घटना रविवार की दोपहर लगभग एक बजे की है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2018 9:18 AM

बेगूसराय : मुफस्सिल थाने की चिलमिल पंचायत के वार्ड संख्या-5 निवासी अरविंद पासवान की पत्नी पिंकी देवी (25) ने दुपट्टे से फंदा लगा कर आत्महत्या कर दी. घटना की खबर से गांव में सनसनी फैल गयी. बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी. घटना रविवार की दोपहर लगभग एक बजे की है. बताया जा रहा है कि मृतका के पुत्र के शोर मचाने पर आस-पड़ोस के लोग जब उनके घर पहुंचे, तो दुपट्टे के फंदे पर लटकी लाश मिली. वहीं, सूचना पाकर मुफस्सिल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतका का पति दिल्ली में है. वह दिल्ली में ही रह कर मजदूरी करता है. उसे एक पुत्र और एक पुत्री भी है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष लालमोहन सिंह ने बताया कि मृतका के मायके को भी सूचना दी गयी है. परिवार वालों का बयान का इंतजार हो रहा है. अपने स्तर से मामले की छानबीन की जा रही है.

परिजनों ने आरोप लगाया है कि अरविंद पासवान के चचेरे भाई ने पिंकी के दुपट्टे से ही फांसी लगा कर उसकी हत्या कर दी. साथ ही परिजनों बताया कि महिला के पति का अपनी भाभी से ही अवैध संबंध था. इस कारण जब भी पिंकी का पति अरविंद घर आता था, तो उसके साथ मारपीट करता था. इसके अलावा वह कई महीनों तक घर भी नहीं आता था. इस कारण महिला परेशान रहती थी. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version