फुलबड़िया में ट्रांसफॉर्मर के लिए सड़क पर हंगामा
टायर जलाकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन बरौनी : फुलबड़िया थाना क्षेत्र के तारा अड्डा चौक पर मंगलवार को बिजली की लो वोल्टेज से परेशान विद्युत उपभोक्ताओं ने हाई पावर का ट्रांसफॉर्मर लगवाने की मांग को लेकर सड़क पर जमकर हंगामा किया. आक्रोशित ग्रामीणों ने फुलबड़िया तारा अड्डा चौक पर टायर जलाकर बिजली विभाग के […]
टायर जलाकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
बरौनी : फुलबड़िया थाना क्षेत्र के तारा अड्डा चौक पर मंगलवार को बिजली की लो वोल्टेज से परेशान विद्युत उपभोक्ताओं ने हाई पावर का ट्रांसफॉर्मर लगवाने की मांग को लेकर सड़क पर जमकर हंगामा किया. आक्रोशित ग्रामीणों ने फुलबड़िया तारा अड्डा चौक पर टायर जलाकर बिजली विभाग के अधिकारियों की मनमानी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. फुलबड़िया तारा अड्डा चौक पर ग्रामीणों की हंगामे के कारण बरौनी-तेघड़ा पथ पर लगभग दो घंटे तक वाहनों का आवागमन ठप रहा. पुलिस के सामने ही आक्रोशित लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर आगजनी की. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. फुलबड़िया पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली.
बिजली विभाग के अधिकारी और फुलबड़िया पुलिस की सकारात्मक पहल पर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत किया. ग्रामीणों ने बताया कि फुलबड़िया तारा अड्डा चौक पर एक सौ केवी का ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ था. उपभोक्ताओं की संख्या अधिक होने के कारण लोग लो वोल्टेज की समस्या से परेशान रह रहे थे. कम पावर के ट्रांसफाॅर्मर पर अत्यधिक लोड होने के कारण लगभग दस दिनों से ट्रांसफॉर्मर जला हुआ है. फुलबड़िया तारा अड्डा चौक पर ट्रांसफॉर्मर जल जाने से आसपास की गांवों के सैकड़ों लोग अंधकार में जीवन जीने को विवश हैं. बिजली विभाग के रोज की बहानेबाजी से परेशान होकर सैकड़ों विद्युत उपभोक्ताओं ने दो सौ केवी का ट्रांसफॉर्मर लगवाने की मांग को लेकर फुलबड़िया तारा अड्डा चौक पर सड़क जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया.