असामाजिक तत्वों ने तीन घरों पर चिपकाया पोस्टर
पुिलस घटनास्थल पर पहुंच कर रही है मामले की जांच भगवानपुर : थाना क्षेत्र के हंडालपुर निवासी मनोज ठाकुर, गणेश ठाकुर व अजय ठाकुर के घर पर सोमवार की रात असामाजिक तत्वों ने धमकी भरा टाइप किया हुआ पोस्टर चिपकाया है. पोस्टर में लिखा गया है कि प्रिय जमींदार भाइयों आपलोग सभी अपनी जमीन का […]
पुिलस घटनास्थल पर पहुंच कर रही है मामले की जांच
भगवानपुर : थाना क्षेत्र के हंडालपुर निवासी मनोज ठाकुर, गणेश ठाकुर व अजय ठाकुर के घर पर सोमवार की रात असामाजिक तत्वों ने धमकी भरा टाइप किया हुआ पोस्टर चिपकाया है. पोस्टर में लिखा गया है कि प्रिय जमींदार भाइयों आपलोग सभी अपनी जमीन का कागज दो महीने के अंदर जमा कर के रखें .अगर कागज जमा करके नहीं रखेंगें तो किसी भी जमीन को जोत आबाद नहीं करेंगे.अगर जमीन की जोत करोगे तो तुम लोगों के खानदान को बर्बाद कर देंगे. अगर पुलिस को सूचना देंगे
तो इसका इल्जाम खुद सोच लें. कागज कौन लेगा इसकी जानकारी बाद में देंगे. धमकी भरे पत्र के चिपकाने से गांव में भय का माहौल पैदा हो गया है. इसकी सूचना पर थाना प्रभारी दीपक कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. इन्होंने कहा कि जल्द ही इसमें संलिप्त अपराधियों को पकड़ कर इसका खुलासा कर लिया जायेगा. मौके पर कार्तिक कुमार, मोहन कुमार समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.