एएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने की छापेमारी
Advertisement
छापेमारी में 518 कार्टन विदेशी शराब जब्त, धंधेबाज फरार
एएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने की छापेमारी बेगूसराय : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जिनेदपुर गांव से पूरब चिमनी से एक किलोमीटर दूरी पर अवस्थित खेत से सोमवार की रात पुलिस की टीम ने छापेमारी कर 518 कार्टन विदेशी शराब की बड़ी खेप को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. साथ ही शराब लाने […]
बेगूसराय : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जिनेदपुर गांव से पूरब चिमनी से एक किलोमीटर दूरी पर अवस्थित खेत से सोमवार की रात पुलिस की टीम ने छापेमारी कर 518 कार्टन विदेशी शराब की बड़ी खेप को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. साथ ही शराब लाने वाली ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है. छापेमारी की भनक लगते ही शराब माफिया अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गये. एसएसपी सह सदर एसडीपीओ मिथिलेश कुमार को सूचना मिली थी कि जिनेदपुर बहियार में शराब की खेप राजस्थान से पहुंची है.
जिसे दूसरी जगहों पर सप्लाइ करने के लिए भेजने की तैयारी चल रही है. एएसपी ने खुद अपने नेतृत्व में मुफस्सिल व नीमाचांदपुरा पुलिस के साथ बहियार पहुंचे और छापेमारी की. छापेमारी में राजस्थान के नंबर वाली ट्रक व शराब की खेप बरामद की. पुलिस टीम में मुफस्सिल थानाध्यक्ष लालमोहन सिंह व नीमाचांदपुरा के थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा भी शामिल थे. मामले की जानकारी देते हुए एएसपी ने बताया कि शराब माफियाओं की पहचान की जा रही है. पकड़ी गयी शराब की अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 50 लाख रुपये आंकी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement