आर्म्स एक्ट के तहत बरौनी जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज
एक पिस्टल, छह कारतूस और दो मैगजीन बरामद बरौनी : जीआरपी बरौनी ने गुरुवार की रात में 15632 गुवाहाटी बाड़मेर एक्सप्रेस में तलाशी अभियान के दौरान हथियार के साथ एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. जीआरपी थाने में पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर रही है. बरौनी जंक्शन के रेल डीएसपी अंजनी कुमार झा […]
एक पिस्टल, छह कारतूस और दो मैगजीन बरामद
बरौनी : जीआरपी बरौनी ने गुरुवार की रात में 15632 गुवाहाटी बाड़मेर एक्सप्रेस में तलाशी अभियान के दौरान हथियार के साथ एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. जीआरपी थाने में पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर रही है. बरौनी जंक्शन के रेल डीएसपी अंजनी कुमार झा ने बताया कि जीआरपी की स्कॉट टीम ने गुवाहाटी बाड़मेर एक्सप्रेस में संदिग्ध अवस्था में सफर कर रहे एक शातिर अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, छह जिंदा कारतूस और दो मैगजीन बरामद किया है. रेल डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी की पहचान मटिहानी निवासी गौरव कुमार के रूप में की गयी है.
लंबी दूरी की रनिंग ट्रेन में शातिर अपराधी किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था. घटना को अंजाम देने से पूर्व ही जीआरपी ने उसे हथियार के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. ट्रेन में हथियार के साथ अपराधी की गिरफ्तारी की खबर से सनसनी फैल गयी. गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत बरौनी जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
रेल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. गौरतलब है कि विगत नौ अप्रैल को रात में रेल में सक्रि य शातिर अपराधियों ने समस्तीपुर बरौनी रेलखंड पर नाजिरगंज स्टेशन के निकट जनसाधारण एक्सप्रेस में सफर कर रहे तेघड़ा निवासी युवा स्वर्ण व्यवसायी साजन कुमार सोनी को गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी थी. हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी पांच लाख रुपये नकदी सहित लाखों रुपये के सोना लूटकर फरार हो गये.