सड़क दुर्घटना में एक की गयी जान, दो हुए घायल

बेगूसराय : बेगूसराय-रोसड़ा (एसएच 55) पथ पर मुफस्सिल थाना के हरदिया शिव मंदिर के पास टैंकर ने ई-रिक्शा में ठोकर मार दिया. इससे टैंकर पर सवार एक युवक की मौत हो गयी. जबकि दो अन्य व्यक्ति घायल हो गये. स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि मो आजाद ने थाने को सूचित करते हुए घायलों को इलाज के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2018 3:56 AM

बेगूसराय : बेगूसराय-रोसड़ा (एसएच 55) पथ पर मुफस्सिल थाना के हरदिया शिव मंदिर के पास टैंकर ने ई-रिक्शा में ठोकर मार दिया. इससे टैंकर पर सवार एक युवक की मौत हो गयी. जबकि दो अन्य व्यक्ति घायल हो गये. स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि मो आजाद ने थाने को सूचित करते हुए घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. मृतक की पहचान वीरपुर निवासी रामजप्पू महतो के पुत्र दिनेश महतो ( 25) के रूप में की गयी है. जबकि घायल सिंघौल ओपी क्षेत्र के नागदह मोहल्ला निवासी रामबदन महतो के पुत्र ललन कुमार महतो (22) एवं रामप्रवेश महतो के पुत्र धर्मवीर कुमार (23) बताया जा रहा है.

मुफस्सिल इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष लालमोहन सिंह ने बताया कि दिनेश अपने दोस्त के ननिहाल नागदह आया था. सोमवार की शाम घुमने के लिए दोस्तों संग ई-रिक्शा पर सवार होकर निकला था. इसी दौरान अनियंत्रित टैंकर ने ई-रिक्शा में ठोकर मारकर भाग निकला. शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. घायलों का इलाज चल रहा है. मामले की छानबीन की जा रही है. हादसे को लेकर एसएच-55 पर घंटों अफरा-तफरी मची रही. मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version