अपर समाहर्ता के न्यायालय का बहिष्कार करेंगे वकील

बेगूसराय (कोर्ट) : जिले के अपर समाहर्ता ओमप्रकाश द्वारा जिला वकील संघ के अधिवक्ता संजय कुमार सिंह एवं तनवीर अहमद के विरुद्ध दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के विरोध में आज जिला अधिवक्ता संघ एवं जिला वकील संघ की संयुक्त बैठक की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अपर समाहर्ता के न्यायालय का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2018 4:21 AM

बेगूसराय (कोर्ट) : जिले के अपर समाहर्ता ओमप्रकाश द्वारा जिला वकील संघ के अधिवक्ता संजय कुमार सिंह एवं तनवीर अहमद के विरुद्ध दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के विरोध में आज जिला अधिवक्ता संघ एवं जिला वकील संघ की संयुक्त बैठक की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अपर समाहर्ता के न्यायालय का बहिष्कार उनके तबादला तक जारी रहेगा. साथ ही सभी पीड़ित अधिवक्ता अपर समाहर्ता के विरुद्ध अपने साथ हुई घटना को लेकर अलग-अलग मुकदमा दर्ज करेंगे. साथ ही अधिवक्ताओं का एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी बेगूसराय से भेंट कर अपर समाहर्ता के द्वारा अधिवक्ता के प्रति किये जा रहे कार्य की जानकारी देंगे.

साथ ही अपर समाहर्ता के विरुद्ध मुख्यमंत्री, राज्यपाल, पटना उच्च न्यायालय को भी पत्र भेजा जायेगा. वकीलों द्वारा किये जा रहे न्यायालय के बहिष्कार की जानकारी बिहार बार कौंसिल और पटना उच्च न्यायालय को दी जायेगी. दोनों संघों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता अधिवक्ता रजनीश कुमार ने की. महासचिव शशिभूषण प्रसाद सिंह ने पीड़ितों द्वारा उठाये गये सवालों की जानकारी सदन को दी और सारे तथ्यों पर विचार करने के बाद सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया. ज्ञात हो कि अपर समाहर्ता ओमप्रकाश ने जिला वकील संघ के अधिवक्ताओं के विरुद्ध नगर थाने में सरकारी कार्य में बाधा सहित अन्य आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज करायी है.

Next Article

Exit mobile version