नवविवाहिता ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

साहेबपुरकमाल : सनहा पश्चिम पंचायत में एक नवविवाहिता द्वारा गले मे फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. सूचना मिलने पर थानाप्रभारी ने सोमवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. जानकारी देते हुए थानाप्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि सनहा पश्चिम पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2018 5:09 AM

साहेबपुरकमाल : सनहा पश्चिम पंचायत में एक नवविवाहिता द्वारा गले मे फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. सूचना मिलने पर थानाप्रभारी ने सोमवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. जानकारी देते हुए थानाप्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि सनहा पश्चिम पंचायत का वार्ड सं आठ में सुजीत दास की लगभग 22 वर्षीय पत्नी सोनी देवी अपनी बूढ़ी सास के साथ घर में अकेले रह रही थी. वहीं, उसका पति बड़े शहर में रहकर मजदूरी करता है.

एक वर्ष पूर्व ही सोनी की शादी हुई थी. सोमवार की सुबह अचानक उस परिवार में भूचाल तब आ गया जब उसकी बूढ़ी सास बहू को जगाने के लिए उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया. काफी देर तक जब अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तब सास घबरा गयी और आस-पड़ोस के लोगों को इसकी सूचना दी. तब पड़ोस के लोग इस दरवाजे को तोड़कर अंदर गये तो सोनी की लाश पंखे में झूलते देख सभी के होश उड़ गये तब सूचना थाने को भी दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मृतका के मायकेवालों के बयान के आधार पर ही मामला दर्ज होगा फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह-संस्कार के लिए परिजन को शव सौंप दिया जायेगा.

ग्रामीण इस मौत को पारिवारिक कलह का परिणाम बता रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version