हादसे में बाइक चालक घायल

गोविंदपुर तीन पंचायत स्थित सूरो गांव के समीप हुई घटना आक्रोशित ग्रामीणों ने किया एनएच 28 को जाम बछवाड़ा : थाना क्षेत्र के गोविंदपुर तीन पंचायत स्थित सूरो गांव के समीप एनएच 28 पर मंगलवार की शाम टाटा 407 मालवाहक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक बुरी तरह से घायल हो गया. स्थानीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2018 4:36 AM

गोविंदपुर तीन पंचायत स्थित सूरो गांव के समीप हुई घटना

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया एनएच 28 को जाम
बछवाड़ा : थाना क्षेत्र के गोविंदपुर तीन पंचायत स्थित सूरो गांव के समीप एनएच 28 पर मंगलवार की शाम टाटा 407 मालवाहक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक बुरी तरह से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भेजा गया. ग्रामीणों ने बताया कि दलसिंहसराय की तरफ से तेज रफ्तार से बछवाड़ा की ओर जा रही टाटा 407 मालवाहक वाहन सुरो गांव के समीप एनएच 28 पर पहुंची. सूरो गांव की ओर से दलसिंहसराय की ओर जा रही मोटरसाइकिल सवार को वाहन ने बाइक में ठोकर मार दिया जिस कारण बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया. घायल को ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए भेजा गया. गुस्साये ग्रामीणों ने एनएच 28 को जाम कर दिया. वहीं ठोकर मारकर भाग रहे चालक को ग्रामीणों ने
खदेड़ कर पकड़ लिया. वाहन की ठोकर से घायल की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के बनवारीपुर निवासी लखन सहनी का पुत्र तीस वर्षीय धर्मेंद्र कुमार सहनी के रूप में की गयी. घायल अपने रिश्तेदार के यहांं सुरो गांव आया हुआ था. सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों का कहना था की एनएच 28 पर वाहन चालक मनमानी ढंग से वाहन चलाते है जिस कारण हमेशा दुर्घटनाएं होती रहती है. ग्रामीणों का कहना था की जब तक घायल को इलाज के लिए मुआवजा नहीं दिया जायेगा सड़क जाम जारी रहेगा. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी सुजीत कुमार, एसआइ मिथिलेश तिवारी, रामानुज प्रसाद सिंह, एएसआइ राधेश्याम सिंह,पूर्व जिला परिषद सदस्य रामोद कुंवर, गोविंदपुर तीन के मुखिया शंकर साह करीब दो घंटे के बाद ग्रामीणों को समझा -बुझाकर मुआवजे का आश्वासन देकर जाम समाप्त करवाया. वहीं ग्रामीणों द्वारा पकड़े गये वाहन और चालक को पुलिस के हवाले किया. एनएच 28 पर जाम के कारण सड़क के दोनों किनारे वाहन की लंबी कतार लग गयी. जिस कारण आम यात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ी.

Next Article

Exit mobile version