करगहर रोहतास : हृदय सरेया गांव में बुधवार की देर शाम अपराधियों द्वारा की गयी गोलीबारी में घायल डीलर रामजी सिंह उर्फ साधु की इलाज के लिए बनारस ले जाने के दौरान बीच रास्ते में ही मौत हो गयी. गौरतलब है कि रामजी सिंह बुधवार की देर शाम अपने खलिहान में रखे पशुओं के चारे को इकट्ठा कर रहे थे तभी दो मोटरसाइकलों पर सवार होकर आये चार अपराधियों ने उनके ऊपर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी. इसमें उन्हें चार गोलियां लगी थीं. इसके बाद अपराधी हवा में फायरिंग करते हुए फरार हो गये थे.
घटना की सूचना पाकर अस्पताल मे पहुंचे स्थानीय विधायक वशिष्ठ सिंह व सदर डीएसपी राजेश कुमार ने घटना के बारे में मृतक के परिजनों से विस्तृत जानकारी ली. डीएसपी ने बताया कि प्रथमद्रष्टया घटना के पीछे पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है. उन्होंने कहा कि मृतक व उसके परिजनों ने घटना में शामिल अपराधियों की पहचान भी कर ली है. फिलहाल प्राथमिकी दर्ज होने तक नामों का खुलासा नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि जल्द ही घटना में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.