बेगूसराय : पारिवारिक कलह से परेशान दंपति ने की आत्महत्या

बेगूसराय : चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र की कुंभी पंचायत के पतेलिया डेरा में एक दंपति ने शनिवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इससे उनके परिजनों में कोहराम मच गया. हालांकि, घटना के कारणों के संबंध में कोई भी स्पष्ट रूप से नहीं बोल रहा है, लेकिन आत्महत्या का कारण पारिवारिक कलह माना जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2018 9:26 AM

बेगूसराय : चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र की कुंभी पंचायत के पतेलिया डेरा में एक दंपति ने शनिवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इससे उनके परिजनों में कोहराम मच गया. हालांकि, घटना के कारणों के संबंध में कोई भी स्पष्ट रूप से नहीं बोल रहा है, लेकिन आत्महत्या का कारण पारिवारिक कलह माना जा रहा है. पुलिस के अनुसार रामाशीष यादव के पुत्र अरविंद यादव (32 वर्ष) व उसकी पत्नी सबिता देवी (28 वर्ष) ने अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

शनिवार की रात दोनों पति-पत्नी अपने घर में साड़ी से बने फंदे से लटके मिले. परिजनों के अनुसार अरविंद अपनी पत्नी के साथ यज्ञ देखने साली के घर दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मिहसारी गांव गया था. वहां से पति एक दिन पहले ही लौट गया था, लेकिन पत्नी बाद में शनिवार को घर लौटी थी. ग्रामीणों का अनुमान है कि पत्नी के वहां रुक जाने को लेकर दंपति में विवाद हुआ था. इसके बाद दोनों ने आत्महत्या कर ली.

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया मृतक के परिजन व ससुराल वाले दोनों ही मामले को आत्महत्या मान रहे हैं.