कोशी अब पूर्णिया कोर्ट से हटिया एक्स. के रूप में चलेगी
लोगों ने िकया नाम बदलने का िवरोध बेगूसराय : 18697/98 कोशी एक्सप्रेस अब पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस के रूप में चलेगी. जनता के भारी मांग पर इस ट्रेन को एक ही ट्रेन नंबर से हटिया तक चलाने की अनुमति प्रदान की गयी है, लेकिन इस ट्रेन के नाम को बदलने से लोगों को भारी नाराजगी है, […]
लोगों ने िकया नाम बदलने का िवरोध
बेगूसराय : 18697/98 कोशी एक्सप्रेस अब पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस के रूप में चलेगी. जनता के भारी मांग पर इस ट्रेन को एक ही ट्रेन नंबर से हटिया तक चलाने की अनुमति प्रदान की गयी है, लेकिन इस ट्रेन के नाम को बदलने से लोगों को भारी नाराजगी है, क्योंकि कोशी एक्सप्रेस पटना जाने के लिए हर जुबान पर रहती थी. साथ ही 13/06/18 से ही इस ट्रेन में वर्षो से एसी चेयरकार की सुविधा को रेल मंत्रालय ने हटाने का निर्णय लिया है. इसकी जगह पर एसी 03 कोच जोड़ने जा रही है. इस निर्णय से पटना, गया, बोकारो, रांची आने-जाने वाले सैकड़ों यात्रियों को ज्यादा भाड़ा देना होगा. पहले एसी चेयरकार में कम रुपयों में लोग पटना तक की यात्रा करते थे. लोगों ने रेल मंत्रालय से एसी चेयरकार बरकरार रखते हुए इस ट्रेन में दो तीन स्लीपर कोच भी जोड़ने की मांग की है.